
संवाददाता,जमशेदपुर,10 जनवरी
जमशेदपुर के समाजिक संस्था सर्व ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के तत्वाधान में जुगसलाई स्थित आर. पी. पटेल हाई स्कूल के प्रांगण में ” Clothes For Needy “कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण के लिए एकत्रित किये गए ।नए पुराने कपड़ो, पढाई सम्बन्धी सामग्री इत्यादि का वितरण आज हिन्द आश्रम, सेवा आश्रम-बर्मामाइंस, विनोवा आश्रम-बर्मामाइंस , पार्वती घाट-जुगसलाई , जयप्रकाश आश्रम -बर्मामाइंस में महिला,पुरुष एवं बच्चों के बीच संस्था के सदस्यों द्वारा वितरित किया गया !

” सर्व ह्यूमैनिटी फाउंडेशन” संस्था का उद्देश्य, गरीब, असहाय. जरूरतमंद एवं बेसहारा बच्चों एवं परिवारों को जीवन यापन के बहुत ही आवश्यक सुविदा मुहैया कराकर, उनके सामाजिक , आर्थिक , शारीरिक एवं शैक्षणिक स्तर को ऊपर उठाने में सहायता प्रदान करना है ! इसी उद्देश्य के अंतर्गत ” लगातार दूसरे वर्ष भी “Clothes For Needy “कार्यक्रम चलाया गया और इस कार्यक्रम में जुगसलाई एवं जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों द्वारा वस्त्र-दान किया गया था , जिसे आज कुष्ठ रोगियों , गरीब, असहाय. जरूरतमंद एवं बेसहारा बच्चों एवं परिवारों के बीच वितरित किया गया !
संस्था के जनरल सेक्रेटरी एवं संस्थापक अमरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा सेवा आश्रम -बर्मामाइंस में कार्यक्रम के दौरान आश्रम के मुखिया को आर्थिक सहयोग राशि भी प्रदान की गई !
सर्व ह्यूमैनिटी फाउंडेशन सभी वस्र दाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करने के प्रति संकल्पित है !
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय कुमार, राजन मिश्रा,कौशल किशोर मिश्रा ( साधुजी ), अमरेंद्र कुमार तिवारी, प्रमोद उपाध्याय , शैलेन्द्र सिंह ,अजित कुमार, से कई लोगो का महत्वपुर्ण योगदान रहा !