जमशेदपुर। गोलमुरी सर्कस मैदान के बाहर तथा मैदान के अंदर मौजूद दर्जनों झोपड़ पट्टियों तथा अवैध तरीके से पार्क किये हुए भारी वाहनों को सर्कस मैदान इलाके से हटा लेने के लिए बुधवार को जेएनएसी उड़नदस्ता टीम ने न केवल माइक से चेतावनी घोषणा जारी की बल्कि इस सम्बन्ध का नोटिस भी मैदान के आसपास चस्पा करते हुए लोगों से व्यक्तिगत रूप से अपना सामान, दुकान, वाहन आदि हटा लेने का आग्रह किया।
Comments are closed.