जमशेदपुर
गणतंत्र दिवस 2017 के अवसर पर गोपाल मैदान बिष्टुपुर जमशेदपुर में मुख्य अतिथि के रुप में सरयू राय संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री, झारखण्ड सरकार के द्वारा झण्डोतोलन किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सारंडा का जंगल एशिया का सबसे बड़ा जंगल है, जिसे हमें बचाने की आवश्यकता है ताकि हम अपने बच्चों को स्वच्छ वातावरण दे सकें। उन्होंने नदियों के बारे में बोलते हुए कहा कि आज नदीयां धीरे धीरे सूखती जा रही है। भारत सरकार इस पर शोध कर रही है तथा हमारा भी कर्तव्य है कि हम सब अपने नदियों को स्वच्द रखें तथा इसे बचाने में अपनी सहभागीता निभाएं।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संम्बोधन में संसाधनो की कमी एवं सातवां वेतन लागू किये जाने के विषय में कहा कि सरकारी कार्यालयों चाहे वह प्रखण्ड कार्यालय हो या सचिवालय सभी जगहों पर पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की काफी कमी है जिसे नियुक्ति के द्वारा भरा जाना आवश्यक है, जिससे कि विकास की गति तेज हो सके। हमारी सरकार इस ओर अपना कदम बढ़ा रही है तथा जल्द ही इस कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने सातवे वेतन के संदर्भ में कहा कि जहां हमारे पदाधिकारी कर्मचारीगण अपनी सुविधा बढ़ाने की मांग करते रहे हैं वही दूसरी ओर बहुत सारे कर्मचारी, आंगन बाड़ी सेविका सहिया संविदा में कार्य कर रहे हैं तथा अल्प वेतन पा रहे हैं, इस विषय पर भी विचार करने की आवश्यकता है।
श्री राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार ने नोट बंदी पर सराहनीय कार्य किया है। इससे पूर्व भ्रष्टाचार के कारण काले धन के माध्यम से समानांन्तर अर्थ व्यवस्था चल रही थी, जिसे रोकने के लिए हमारी सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है, जिसका परिणाम आनेवाले समय में अच्छा होगा।
उन्होंने जिले के उपायुक्त श्री अमित कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस जिले के पदाधिकारियों ने काफी प्रशंसनीय कार्य किया है जिसके लिए सरकार के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि कैशलेस एवं मतदाता पुनरीक्षण विषय पर काफी अच्छा कार्य करने के लिए सरकार ने इन्हें यह सम्मान दिया है। अंत में उन्होने गणतंत्र दिवस समारोह आये हुए सभी प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य विभाग के पदाधिकारीगणों तथा आम लोगों एवं मीडिया कर्मियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए अपने शब्दों को विराम दिया।
सम्बोधन समाप्ति के उपरांत विभिन्न विभागों के द्वारा झाकी प्रस्तुत किया गया। जिसे मंत्री महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा अच्छा परेड करने वाले टीम को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनुप टी मैथयू, पुलिस अधीक्षक सीटी श्री प्रशांत आनंद, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर उपायुक्त श्री सुनील कुमार, निदेशक डीआरडीए श्रीमती उमा महतो, निदेशक एनआरईपी श्रीमती रंजना मिश्रा, नजारत उप समाहत्र्ता श्री डेविड बलिहार,पंचायती राज पदाधिकारी श्री बिपिन कु0 सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पाण्डेय, तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.