

संवाददाता,जमशेदपुर,29 दिसबंर
भारत संचार निगम लिमिटेड जमशेदपुर की गृह पत्रिका जमशेदपुर संचार दर्पण का पंचम अंक का सोमवार को अपरान्ह 4 बजे वरीय महाप्रबंध्क कार्यालय में विध्वित विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह के कर कमलों द्वारा हुआ। पत्रिका विमोचन के बाद श्री सिंह ने कहा कि जमशेदपुर संचार दर्पण हमारी गृह पत्रिका है। सौभाग्य की बात यह है कि पूरे झारखंड परिमंडल में नियमित रूप से गृह पत्रिका केवल जमशेदपुर एसएसए से ही निकल रही है। इसके लिए पत्रिका के संपादक मंडली को ध्न्यवाद। पत्रिका का मुख्य उद्देश्य राजभाषा हिंदी को सम्मान देना, प्रचार प्रसार करना, साथ ही साथ हमारे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अंदर छिपी हुई साहित्यिक प्रतिभाओं को उजागर करना भी है। पत्रिका के विभागीय जानकारी के साथ साहित्यिक मसाला भी दिया गया है जिससे पाठकों को कापफी पंसद आयेगा। इस अवसर पर पत्रिका के संपादक सुनील कुमार दे ने पत्रिका निकालने में सभी रचनाकारों को रचनाएं भेजकर सहयोग करने के लिए ध्न्यवाद दिया। इस अवसर पर उपमहाप्रबंध्क संजीव वर्मा, आंतरिक वित्त सलाहकार एसएन प्रसाद, मंडलीय अभियंता एसके सिन्हा, अवर प्रमंडल पदाध्किारी आरके सिंह, एसपी श्रीवास्तव, निमाई चन्द्र, दिनेश ठाकुर, आरएन पोद्दाार, आर मध्ु शीतल आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.