जमशेदपुर।
शिवा हंसदा के शानदार तीन गोल के दम पर ज्ञानदीप हाई स्कूल ने रिलायंस यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट में गुरुवार को जूनियर बॉयज क्वालीफाइंग मैच में गोपाबंधु विद्यापीठ को 8-1 के विशाल अंतर से हरा दिया।
टिनप्लेट कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया यह मैच एकतरफा रहा। शिवा ने 16वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। ज्ञानदीप के स्ट्राइकर ने अपना दूसरा और तीसरा गोल क्रमश: 46वें और 55वें मिनट में किया।
प्लेयर आॅफ द मैच चुने गए मनीष लाकड़ा ने 25वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिला दी थी।
दूसरे हाफ में ज्ञानदीप के लिए गोलों की बारिश हो गई। आशीष टुडु ने 33वें मिनट में, सुमित कर्माकर ने35वें मिनट में और साहिल लोहार ने 39वें मिनट में गोल किए। गोपाबंधु के लिए 42वें मिनट में पंकज सरदार ने इकलौता गोल किया। हालांकि ज्ञानदीप की टीम रूकी नहीं और उसके लिए शिवा के दो गोल के बाद 52वें मिनट में सुमित ने गोल किया।
जूनियर बॉयज वर्ग में इसी मैदान पर खेले गए एक अन्य मैच में एसपी इंटरकॉलेज ने एडीएल हाई स्कूल को 5-0 से मात दी। सुखलाल हेमब्राम ने 13वें मिनट में गोल किया। एक मिनट बाद प्लेयर आॅफ द मैच चुने गए राम चंद्र मुर्मु ने गोल दागा। मुर्मु ने 29वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए एसपी इंटरकॉलेज को पहले हाफ में 3-0 की बढ़त दिला दी। प्रेम मुर्मु ने 44वें मिनट और मोहन सोरेन ने 54वें मिनट में गोल कर एसपी इंटरकॉलेज का स्कोर 5-0 कर दिया।जूनिय बॉयज के अन्य क्वालीफायर मैच में ब्लू बेल्स हाई स्कूल ने विकास विद्यालय को 5-0 जबकि जुस्को स्कूल (साउथ पार्क) ने कर्मेल बाल विहार को 4-0 से मात दी।
ब्लू बेल्स के लिए आखुरी सिंह ने सुमांथ मलगांवकर स्टेडियम में खेले गए मैच में जिम्मेदारी संभाली और 14वें तथा 42वें मिनट में गोल किए जबकि प्लेयर आॅफ द मैच चुने गए रोहित सिंह ने 20वें मिनट में, कमल कांत सिंह ने 21वें मिनट में, विशाल गोरई ने 36वें मिनट में गोल किए।
आर्मरी ग्राउंड पर खेले गए मैच में जुस्को के लिए प्लेयर आॅफ द मैच चुने गए शोएब खान और राहुल ओझा ने दो-दो गोल किए।
परिणाम (क्वालिफायर)
जूनियर बॉयज:
ज्ञानदीप एचएस ने गोपाबंधु विद्यापीठ को 8-1 से हराया।
एसपी इंटरकॉलेज ने एडीएल एचएस को 5-0 से मात दी।
ब्लू बेल्स ने विकास विद्यालय को 5-0 से हराया।
जुस्को स्कूल (साउथ पार्क) ने कार्मेल बाल विहार को 4-0 से हराया।
गीतलता हाई स्कूल ने चर्च स्कूल को 3-0 से मात दी।
संत नंदलाल श्रीमती विद्या मंदिर ने सबुज कल्याण पब्लिक स्कूल (टेल्को) को 3-0 से मात दी।
विग इंग्लिश स्कूल ने साईं सरस्वती इंग्लिश मिडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
सीएमजेकेएम इंटर कॉलेज ने केन्द्रीय विद्यालय, टाटानगर को 4-1 से मात दी।
गुरु गोबिंद सिंह हाई स्कूल ने राजस्थान विद्या मंदिर को 4-0 से हराया।
Comments are closed.