जमशेदपुर-शहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया

किसी ने केक काटा, किसी ने मरीजों के बीच फल बांटे, तो किसी ने की पूजा-अर्चना

जमशेदपुरः शहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 45वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर किसी ने केक काटा, किसी ने मरीजों के बीच फल बांटा, तो किसी ने पूजा –अर्चना. साथ ही सभी ने राहुल गांधी की दीर्घायु की ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर श्री गांधी को देश का एक बेहतरीन नेता बताया. राहुल गांधी द्वारा किये जा रहे देशव्यापी आंदोलन की सराहना की तथा सभी ने उनके आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाने का संकल्प लिया.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेसः तिलक पुस्तकालय में राहुल गांधी के जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अघ्यक्ष विजय खान ने की. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सैयद रजा अब्बास रिजवी छ्ब्बन, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ज्योतीष यादव, आनंदमय पात्रा, लाल बहादुर सिंह, राजकिशोर यादव, राकेश तिवारी, अमरजीत नाथ मिश्रा, परितोष सिंह, राम स्वरूप यादव, मो शब्बीर, अरुण सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, दिनेश सिंह, अपर्णा गुहा, राजवीर कौर, गोपाल यादव, सुरेश धारी, राजू झा, शहीद अख्तर, पवन तिवारी, संजीव रंजन, मल्लू सिंह, पवन ओझा, सुनील रजक, सोनू सिंह, अनंत लाल, राजेंद्र राव, संजय सिंह आजाद, सूर्याराव समेत कई कांग्रेसी शामिल थे. इस मौके पर सभी कांग्रेसियों ने केक काटा तथा एक दूसरे को केक खिला कर राहुल गांधी का जन्मोत्सव मनाया. साथ ही जन्म दिन की बधाई संदेश दिया.
जमशेदपुर लोक सभा युवा कांग्रेस कमेटीः एमजीएम अस्पताल में मरीजों के बीच जमशेदपुर लोक सभा युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में जा कर मरीजों के बीच फल व बिस्किट बांटा. साथ ही मरीजों के कुशल-क्षेम भी पूछा. इस मौके पर कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश साहू कहा कि राहुल गांधी देश के महान युवा नेता हैं, जो देश के तमाम गरीब-गुरबों, आदिवासी व पिछड़ी जातियों को साथ लेकर चलते हैं. राहुल गांधी ही देश के अलगे प्रधानमंत्री होंगे. इस अवसर पर राहुल गोस्वामी, अखिलेश मिश्रा, सुनील प्रसाद, संजय यादव, अनीश कुमार श्रवण साव, अजीत श्रीवास्तव, छग्गन साहू, जयशंकर, सूरज प्रसाद, भरत सिंह आदि उपस्थित थे.
अखिल भारतीय सोनिया गांधी प्रचार दलः अखिल भारती सोनिया गांधी प्रचार दल ने मनोकामना मंदिर, साकची में राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर पूजा-अर्चना की और ईश्वर से लंबी आयु का आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर दल के अध्यक्ष सूरज कांत नाग ने कहा कि गांधी परिवार देशभक्त परिवार है. देश सेवा के साथ-साथ जनता की सेवा में लगातार काम कर रहा है. आनेवाले तीन-चार सालों में कांग्रेस को यह परिवार नयी ऊंचाइयों पर पहुंचायेगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष किशन खन्ना, अरुण कुमार सिंह, राम उदय ठाकुर, विजय पांडेय, करण गोराई, राहुल सिंह चंदेल, स्टीफन प्रधान, मो इलियास, सुशीला पांडेय, काशीनाथ शर्मा, एसपी सिंह आदि उपस्थित थे.
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस ने मनाया राहुल का जन्मोत्सवः सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी की अध्यक्षता में पीएचइडी डाक बंगला में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या मे कांग्रेसी उपस्थित थे. इस मौके पर एक बड़ा सा केक काटा गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि राहुल आज तेवर-कलेवर के साथ आंदोलन कर रहे हैं, आनेवाले दिनों में प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता.श्री चटर्जी ने कहा कि राहुल एक बेहतरीन नेता हैं. वे गरीबों, बेवस किसानों से मिल कर उनका दुःख – दर्द बांट रहे हैं. उन्होंने कम समय में साबित किया कि वे देश के भविष्य हैं. इस कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के महासचिव सुरेश धारी ने किया. इस मौके पर बास्को बेसरा, हरिश्याम मिश्रा, राजमंगल ठाकुर, ब्रजमोहन सिंह, सूरज देव सिंह, मुन्ना सिंह, संजीव दुबे, शंभु प्रसाद, अनिल यादव, सुधा ठाकुर आदि शामिल थे.

  • Related Posts

    JAMSHEDPUR NEWS :सोनारी एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान, इंडियन वन इंटरनेशनल ने नये रेट जारी किए

    जमशेदपुर।  जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ानों का संचालन अब सप्ताह के सातों दिन होगा। हालांकि, उड़ानों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है।…

    Read more

    Jamshedpur News :विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल महाप्रबंधक से आवासीय कार्यालय में की मुलाकात, जनसमस्याओं पर जताई चिंता, शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

    जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आर के सिंह से एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि