संवाददाता,जमशेदपुर,10 जनवरी
जमशेदपुर की गिरती विध् िव्यवस्था एवं अपराधिक तथा चोरी पर रोक लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी कापफी गंभीर है। इसको लेकर शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिध्मिंडल एसएसपी एवी होमकरर से मिलकर इस पर रोक लगाने की मांग की है। एसएसपी से मिलने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रामबाबू तिवारी ने कहा कि जमशेदपुर में पिछले कुछ दिनों से शहर में विधी व्यवस्था में कापफी गिरावट आई है तथा अपहरण से लेकर चोरी तक की घटनाएं हो रही है। भाजपा कार्यकर्ता इन विषयों पर गंभीर चिंतित है। श्री तिवारी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं शहर में थाना प्रभारी के क्रियाकलापों और उनके कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह है। उन्होंने कहा कि शहर की शांतिप्रिय जनता एसएसपी से आशांवित है कि वे अविलंब इस पर नियंत्राण करेंगे।
Comments are closed.