जमशेदपुर-विश्व हार्ट दिवस पर बीएनएमएच का वाॅकथाॅन 23 को

78

जमशेदपुर। बह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल (बीएनएमएच) की ओर से विश्व हृदय दिवस (वल्र्ड हार्ट डे) के मौके पर मेगा वाॅकथाॅन का आयोजन 23 सितम्बर शनिवार को होगा। दुनिया भर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है, लेकिन दुर्गा पूजा को देखते हुए इसका आयोजन एक सप्ताह पहले किया जा रहा हैं। प्रतिभागियों में कॉर्पोरेट और मीडिया हाउस, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य पेशेवर, सरकारी निकाय, प्रतिष्ठित क्लब और समाज के लोग शामिल होंगें। वॉकथॉन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास मोदी पार्क से सुबह 6.30 बजे शुरू होगा और साकची माइल रोड, साकची मेन सर्किल, जयंती पार्क रोड (रेड क्रॉस सोसाइटी) होते हुए फिर मोदी पार्क में वापस आएंगे। प्रसिद्ध सामाजसेवी बेली बोधानवाला, अर्जुन पुरस्कृत पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल, भारतीय तीरंदाजी कोच पूर्णिमा महातो, और विश्व मुक्केबाजी चैंपियन अरुणा मिश्रा वॉकथॉन का उद्घाटन करेंगें।

इस संबंध में मंगलवार को साकची स्थित एक होटल में बीएनएमएच के सुविधा निदेशक वेंकटेश्वरु मारापका, वरिष्ठ कार्डिएक सर्जन डॉ. परवेज आलम, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्टय डॉ. ब्रजेश मिश्रा, डा. अभय कृष्णा और डॉ. पंकज गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया कि हम सभी आयु वर्ग के 5000 से ज्यादा लोगों को वाॅकथाॅन में भाग लेने की उम्मीद कर रहे हैं। वाॅकथाॅन का मकसद झारखंड के लोगों के बीच खुशहाल और सेहतमंद जीवन के लिए हृदय को स्वस्थ बनाने के प्रति जागरूकता लाना हैं। हार्ट रोग से बचने एवं जनता को लाभान्वित करने और अपने सस्ती हेल्थकेयर आदर्श वाक्य के अनुरूप रखने के लिए बीएनएमएच 20 से 30 सितंबर तक विशेष दिन की देखभाल के लिए सीएजी पैकेज शुरू कर रहा है। इसके लिए 7654333333,9708035349 एवं 9709999794 पर संपर्क कर सकते हैं।

भारत में बढ़ रहे है हार्ट रोगी – वेंकटेश्वरु मारापका

बीएनएमएच के सुविधा निदेशक वेंकटेश्वरु मारापका ने कहा कि भारत में हार्ट रोग बढ़ रहे हैं उदाहरण के लिए हार्ट अटैक, देश में हर 33 सेकंड में एक जीवन लेता है। हम लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने का इरादा रखते हैं और दिल की बीमारियों की इस वॉकेथोन से रोकथाम करते है। इस पहल के जरिए दैनिक जीवन में शारीरिक व्यायाम के महत्व को रेखांकित करना है, और इसके लिए चलना एक अच्छी शुरूआत हो सकती है, क्योंकि इसे हृदय के लिए सबसे अच्छा और आसान व्यायाम माना गया है।

सही विकल्प सोचने का समय – डाॅ. परवेज आलम

इस पहल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डाॅ. परवेज आलम ने कहा कि व्यस्त जीवनशैली, कार्य-जीवन में असंतुलन की वजह से तनाव और अस्वस्थ खान-पान की आदतों की वजह से हृदयसंबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं, खासकर युवा पीढ़ी में। ऐसे में स्वस्थ हृदय के लिए सही विकल्प अपनाने के बारे में सोचने का समय आ गया है। यही वजह है कि हम जमशेदपुर के लोगों को टहलने (वाॅकिंग) और नियमित तौर पर शारीरिक व्यायाम को आदतों में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।’’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More