जलियांवालाबाग एक्सप्रेस को जौनपुर और शांहगंज में ठहराव को लेकर
संवाददाता,जमशेदपुर,07 जनवरी
टाटानगर रेल यात्री संघ का एक प्रतिनिधी मंडल आज जमशेदपुर के सांसद विधूत वरण महतो से मिला।और टाटा नगर से अमृतसर एक्सप्रेस के संबघी एक ज्ञापन सांसद को सौपा.ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि टाटानगर से अमृतसर को चलने वाली जालियाबाग एक्सप्रेस का बनारस जौनपुर लखनउ के रास्ते अमृतसर को जाती है लेकिन जौनपुर और शांहगंज जक्शन में इसका ठहराव नही हैं.अगर सांसद इस पर पहल करे तो इस ट्रेन का ठहराव जौनपुर और शांहगंज जक्शन पर हो जाए तो टाटानगर रहनेवाले यात्रियो को इसका सीधा लाभ मिलेगा .और इससे टाटानगर को नही बोकारो और पुरलिया जिला ने रह रहे लोगो को भी लाभ मिलेगा।
सांसद ने किया निराश
टाटानगर –अमृतसर एक्सप्रेस को जौनपुर और शांहगंज जक्शन के ठहराव को लेकर जब ज्ञापन लेकर टाटानगर रेल य़ात्री संध के प्रतिनिधी मंडल सांसद को ज्ञापन देने लगे तो उन्होने कहा कि वह ज्ञापन नही ले सकते है।क्योकि जौनपुर और शांहगंज जक्शन उनके लोकसभा क्षेत्र में नही आता है।इस मामले को लेकर यात्री संध ने अपना पक्ष रखा फिर सांसद उनकी मांगो को सुनने को तैयार नही थे।यात्री संघ के द्वारा बार बार कहने पर सांसद महोदय उनके ज्ञापन देने को तैयार हुए।
सांसद महोदय ने क्या कहा
उन्होने कहा कि ये दोनो स्टेशन मेरे क्षेत्र में नही आता है इसलिए इसमे मै कुछ नही कर सकता हुँ।इसलिए इस मामले को स्थानिय सांसद के पास ले जाए क्योकि वे ही इसका हल निकाल सकते हैं।
Comments are closed.