

जमशेदपुर।
ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा शहीद किशन दुबे की स्मृति व सम्मान में टाटानगर स्टेशन के स्वागत / निकास द्वार का नामकरण शहीद किशन के नाम करने समर्थित अपने माँगों को लेकर संघ का एक शिष्टमंडल दक्षिण-पूर्वी रेलवे के डी.आर.एम. से चक्रधरपुर स्थित उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपकर अपनी आग्रहों से अवगत कराया । इस दौरान डीआरएम की अनुपस्थिति में इन मामलों के सक्षम अधिकारी ( वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ) डी.सी.एम. सत्यप्रकाश से मिलकर संघ ने अपने आग्रहों से उन्हें अवगत कराते हुए अविलंब उचित विभागीय कार्यवाई करने का निवेदन किया । इस दौरान संघ की ओर से बताया गया की विगत 21जून को टाटानगर स्थित द.पू. रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक से भी मिलकर संबंधित माँगपत्र सौंपा गया था । मौके पर डीसीएम ने ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता के क्रम में बताया की हालाँकि उक्त मांगों से संबंधित रेलवे अधिनियम के तहत कोई प्रावधान वर्णित नहीं है । किन्तु यह मामला देश के रक्षार्थ अपनी बलिदान देने वाले अमर शहीद जवान का है , ऐसे में मिनिस्ट्री ऑफ़ अर्बन अफेयर्स एवं रेलवे मंत्रालय इन माँगों पर अंतिम निर्णय लेने हेतु सक्षम हैं । उन्होंने आश्वस्त किया की संबंधित मंत्रालय एवं अधिकारीयों के समक्ष उक्त माँग-पत्र को अग्रसारित कर दी जायेगी । उन्होंने संघ के इस अभियान पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की यह वाकई प्रशंसनीय है की देश पर कुर्बान होने वाले शहीद जवानों की सुध लेने व उनके वीरगाथा को सदैव अमर बनाये रखने का प्रयास करने वाले ब्राह्मण युवा शक्ति संघ सरीखे सामाजिक संस्थाएँ अग्रणी भूमिका निभा रही हैं । उन्होंने भी इस अभियान में हर संभव सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया । मीडिया में ज़ारी विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी संघ के संयोजक अप्पू तिवारी ने दी । उन्होंने आगे बताया की अब अगले चरण में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जमशेदपुर के माननीय सांसद बिद्युत वरण महतो एवं ज़िला उपायुक्त से मिलकर इस अभियान में सहयोग करने हेतु आग्रह किया जायेगा । बताया गया की शहीद किशन दुबे के स्मृति में संबंधित नामकरण होने तक लगातार यह अभियान जारी रहेगा । इस दौरान विशेष रूप से ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के अप्पू तिवारी के संग अंकित आनंद ,जयशंकर दुबे,नित्यानन्द उपाध्याय,विजय दुबे,सत्यम पाण्डेय,लालू दुबे,अरुण शुक्ला,रणजीत पाण्डेय,सतीश तिवारी,अभिषेक ओझा,अभिषेक शुक्ला, मोनू दुबे मौजूद रहें ।
Comments are closed.