जमशेदपुर।


मशहुर टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के द्वारा आत्महत्या का किये जाने वाला मामला दिन पर दिन तुल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर मुबई पुलिस अभी तक कुछ नतीजा मे नही पहुंची लेकिन आज फिर जमशेदपुर मे उसके माता पिता ने प्रत्युषा के आत्महत्या के सबंध एक नया बयान दे डाला । उन्होने कहा कि प्रत्युषा की हत्या अकेले राहुल ने नही की है। बल्की उसके साथ उस घटना को अंजाम देते समय और भी दो तीन लोग मौजुद थे। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहेए । और राहुल ही नही इस मामले मे जो भी आरोपी है उसे सजा मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होने कई ऐसे उदाहरण भी दिये। दोनो ने सयुक्त रुप से कहा कि अगर किसी के घर मे कोई आत्महत्या करता है तो अगल बगल वाले को भी पता चल जाता है कि उसके घर मे किसी ने आत्महत्या की लेकिन टीवी पर चलने पर लोगो को पता चलता है कि उसने आत्महत्या की है।
उन्होने राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अगर इतना ही सच्चा रहता तो प्रत्युषा का मौत के बाद वह गम मे रहता लेकिन मुबई मे जाकर पता लगाये वह किसी ने किसी पब मे लड़कियो के साथ इन्जाय करते शराब के नशे मे चुर मिलेगा। उसका काम ही मुबई मे लड़कियो के साथ उसी प्रकार जालसाजी में फंसाना और उसके पैसे से एयाशी करना। उन्होने कहा कि अभी दो दिन पूर्व ही उसने अपनी नई प्रेमिक जीओ के साथ भी मारपीट की । शंकर बनर्जी ने कहा कि रांची मे जाकर राहुल के परिवार के बारे मे पता लगाया जा सकता है कि किस प्रकार उसके परिवार वाले शुरु से ही लोगो को ठगने का काम करते आ रहे है। प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने कहा कि वे इस मामले को लेकर झारखंड के राज्यपाल से लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिह से मिल चुके है। सभी लोगो ने उन्हे भरोसा दिलाया है कि उन्हे न्याय जरुर मिलेगा
मुबई जाएंगे प्रत्युषा के माता – पिता
प्रत्युषा के कमरे के पुलिस के द्वारा उसके मता – पिता की जानकारी के खोल दिये जाने से उसके परिवार वालो मे नाराजगी देखी जा रही है। वे इस मामले के लेकर वे मुबई पुलिस के खिलाफ कानुनी कार्रवाई करेगे। दोनो ने सयुक्त रुप से मुबई पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोगो को आज सुचना मिली कि प्रत्युषा के घर को मुबई पुलिस के द्वारा खोल कर सर्च किया गया । उन्होने कहा कि वह भी परिवार के कोई भी सदस्य वहां मौजुद नही था जो कि सरासर गलत है। उन्होने मुबई पुलिस को फोन पर इस पर आपत्ति जताई तो उनलोगो ने कहा मकान तो आपका नही है प्रत्युषा यहां पर भाड़े पर रहती थी । इस कारण हमलोगो ने आपसे पुछना उचित नही संमझा.। प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है उसके कमरे को खोलकर सबुत के साथ छेड छाड किया गया हो। उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर वे मुबई पुलिस के खिलाफ न कानुन का शरण लेगे।