रौशन रहे उनका महल, मुझे कोई ऐतराज नहीं,पर अपनी झोपड़ी को भी रौशनी की दरकार है. जी हां आज हम कहने को आजाद हैं पर विकास के मामले में हम आज भी गुलाम हैं. इस अंधेरे की गुलामी से शहर के गलियारों को मुक्त करने को लेकर 93.5 रेड एफएम, जमशेदपुर की टीम ने कई गलियारों को दिलाया अंधेरे से आजादी. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सांध्या पर 93.5 रेड एफएम, जमशेदपुर के तत्वावधान में रेड करेगा रौशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत शहर के चार गलियों में सोलर लाइट लगा कर गलियारों को दिलायी अंधेरे से आजादी. मंगलवार की शाम को 93.5 रेड एफएम, जमशेदपुर की टीम ने परसुडीह, गोलपहाड़ी रोड, बागबेड़ा बस्ती और बिरसानगर जोन नंबर -3 में सोलर लाइट लगा कर गलियों को अंधेरे से आजादी दिलायी है. इस मौके पर 93.5 रेड एफएम, जमशेदपुर के कुमार निशांत ने बताया कि आजादी के कई वर्ष के बाद भी अपने शहर के कई गलियां ऐसे है जहां आज भी लोग अंधेरे में रह रहे है. लोगों को अंधेरे से आजादी दिलाने के उदेश्य से 93.5 रेड एफएम, जमशेदपुर के द्वारा रेड करेगा रौशन सामाजिक कार्य को किया गया. ताकि लोगों को अंधेरे से आजादी मिल सके. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टेशन हेड निलेश सरकार,आरजे स्मिता ,आरजे राज, आरजे अभय,आरजे सूरज सहित रेड एफएम जमशेदपुर के कई सदस्य मौजूद थे.
Comments are closed.