
जमशेदपुर।
श्री श्री बाबा मन्दिर पूजा समिति द्वारा रामनवमी पर्व 5 अप्रैल 2017, बुधवार के आयोजन पर मंदिर प्रांगण में बैठक की गई lजिसमें सर्व सम्मति से एक कमिटि का गठन किया गया है जिसमें संरक्षक- नन्दलाल रूँगटा ,मार्गदर्शक -ललित शर्मा , अध्यक्ष – दिलीप खंडेलवाल ,
उपाध्यक्ष – गिरधारी लाल पारिक , मनोज अग्रवाल , महासचिव- संजय शर्मा , सचिव – शिबू अग्रवाल , संयुक्त सचिव – राज कुमार ओझा , बैधनाथ आयकत , प्रेस प्रभारी – त्रिशानु राय , कोषाध्यक्ष – रोहित रूँगटा , सह कोषाध्यक्ष -सम्भू शर्मा , कार्यकारणी सदस्य – अशोक जैन , सुरेन्द्र विश्वकर्मा , पवन शर्मा , सज्जन रूँगटा , सुभम शर्मा , सतीश करनानी , आदित्य दधिची , दीपक शर्मा , सोनू शर्मा , चंदन सिठ , गोपाल साह , संजू गर्ग , दीपक शर्मा , कमल लाठ , शंकर पोद्दार , टीटू गोयल , मुकेश मोदी , बबलू गुप्ता , मनोज जैन , पवन गर्ग को बनाया गया है ।सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इस वर्ष की शोभायात्रा ऐतिहासिक एवं प्रासंगिक हो इसके लिए अभी से सभी को तन मन धन से लगना होगा। शोभायात्रा मर्यादित एवं अनुशासित निकले इसके लिए हम सभी को अनुशासन में रहकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए संकल्प लेना पड़ेगा ।
Comments are closed.