जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा स्व. सान्ताबाला-नरेन चक्रवर्ती के पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में यहां रेड क्रॉस भवन में 32 यूनिट रक्तदान रक्तदाताओं ने किया। इस अवसर पर शिविर संयोजक श्रीमती सुधा मित्रा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है, जिन्होने भी रक्तदान किया है उन्होने दूसरों को जीवन देने का काम किया है। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं को धऩ्यवाद दिया। शिविर को सफल बनाने में डॉ. टी. बी. दत्ता, श्री डी. के. घोष, दीपक मित्रा सहित रेड क्रॉस के कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित थें।
Comments are closed.