
संवाददाता,जमशेदपुर ,04 दिसबंर

जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत यूसिल जादुगोड़ा आवसीय कॉलोनी के सी/14/54 टाईप से दिन दहाड़े एक महिला से लगभग 4 लाख रूपये तक के गहने समेत आदि समान एक युवक ठग कर ले उड़ा। इस सबंध में महिला के शिकायत पर थाने में मामला दर्ज पुलिस अनुसंधान में जुट गई हैं। घटना गुरूवार के लगभग 11ः30 बजे की हैं।
घटना के सबंध में महिला ने बताया कि लगभग 11ः30 बजे एक युवक घर पर आया और कहा कि तुम्हारे पति को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है तथा जमकर पिटाई कर रहा हैं। इतना ही नही घर पर किसी समय भी महिला पुलिस आकर घर का छानबीन करेगी तथा आपको भी हिरासत में ले लेगी। इसलिए जल्द से जल्द घर में रखे किमती समानों को एक जगह रखकर छिपा दो। युवक के कहने पर घर में रखे सोने, चांदी के जेबरो समेत अन्य समानों का एक पोटली बनाकर रख दिया और घर पर ताला लगाकर युवक के साथ पति से मिलने के लिए उसके मोटरसाइकिल से निकली। ‘‘अस्पताल के समक्ष‘‘ पहुंची तो युवक ने गाड़ी रोक कर कहा कि घर का चाभी दो मै यूसिल कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड को देकर आता हुँ। कुछ देर तक युवक के नही आने पर घर पहुंची तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ है तथा इंटर लॉक लगा हुआ है अंदर प्रवेश किया तो पाया कि जेवर समेत अन्य किमती समानो से रखा पोटली गायब हैं। इसके बाद पोड़ोसी के सहयोग से पति को सूचना