

संवाददाता,जमशेदपुर,02 जनवरी
क्वाइन कलेक्शन क्लब जमशेदपुर द्वारा जेम क्वाइन 2015 का तीन दिवसीय 20वां सिक्का प्रदर्शनी का आयोजन बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में किया जा रहा है। 4,5 एवं 6 जनवरी को होने वाली इस सिक्का प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क है। इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष सह जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर और क्लब के महासचिव कल्याण गुहा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि पिछले साल 13 व्यापारी आये थे इस वर्ष 17 व्यापारी आ रहे है। मुंबई के भी व्यापारी इस प्रदर्शनी में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि रविवार 4 जनवरी की शाम 4.30 बजे इस प्रदर्शनी का उदघाटन होगा। संध्या रंगारंग कार्यक्रम होगा। दूसरे एवं तीसरे दिन सुबह 10 से संध्या 8 बजे तक प्रदर्शनी खुली रहेगी। आम लोग प्रदर्शनी देख सकते हैं और अपने पसंद के सिक्को को खरीद भी सकते है। सोमवार की संध्या भी रंगारंग कार्यक्रम होगा। मंगलवार की संध्या पुरस्कार वितरण के साथ प्रदर्शनी का समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विशेष रूप से भाग लेने के लिए लखनउ के एचएस सिद्दीकी शहर पहंुच गये है। एक सवाल के जवाब में क्लब के महासचिव ने बताया कि वर्तमान में इस क्लब में 1025 यूनिक सिक्का है और ये सभी यूनिक सिक्के देश के बड़े शहरों में भी देखने को नहीं मिलेंगे।
Comments are closed.