
संवाददाता,.जमशेदपुर,14 दिसबंर
बिहार एवं झारखंड की एक मात्र ज्योतिष शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एशियाई ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन बिष्टुपुर राम मंदिर में 6 से 8 फरवरी 2015 तक होगा। यह 23वां सम्मेलन है। इस संबंध में रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में ज्योतिष शिक्षण संस्थान के संस्थापक एवं डायरेक्टर प्रो. एस कुमार शास्त्री ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत के 22 राज्यों समेत बंगला देश, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, आॅस्टेªलिया, इटली और अमेरिका के अंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिष भी शामिल हांेगंे, जो अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं। प्रो. शास्त्री ने मीडिया को आगे बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ज्योतिष शास्त्र को अपना पूर्ण सम्मान के साथ देश विदेशों में पुनः प्रतिष्ठित करना है ताकि शास्त्र का सही मुल्यांकन हो सके। उन्होंने कहा कि फंड के अभाव में सम्मेलन चार दिनों का नहीं हो रहा है। आगामी वर्ष में यह प्रयास किया जायेगा कि सम्मेलन चार दिनों का हो और एक दिन निःशुल्क ज्योतिष सलाह दी जाय। एक सवाल के जवाब में प्रो. शास्त्री नेबताया कि सभी धर्म एवं जाति के लोगों को ज्योतिष की शिक्षा उपलब्ध करायी जाती है। इस सम्मेलन में लगभग 250 ज्योतिष देश-विदेश से आयेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि 6 और 7 फरवरी को संध्या 5.30 से 8.30 बजे तक निशुल्क ज्योतिष सलाह आम लोगों को दी जायेगी। संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से डा. तपन राय, प्रो. जेभी मुरलीधरन, डा. राजेश भारती, डा. नरेन्द्र कुमार एवं विजय सिंह आदि शामिल थे।
Comments are closed.