जमशेदपुर।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शकील अख्तर ने गुरुवार को जमशेदपुर परिसदन में पत्रकार वार्ता में कहा की पिछले दिनों जमशेदपुर में सामप्रदयिक दंगा करने का असफल प्रयास किया गया,दंगाई की पाह्चान कर उसे गिरफ्तार करना चाहिये और दोषी चाहे जितना भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो उसे बक्शा नहीँ जाना चाहिये.
उन्होने कहा कि मानगो कांड का अल्पसंख्यक आयोग सरकार से पुन जांच की सफ़ारीश भी कर सकता है।उन्होने कहा कि जिले के उपायूक्त और एस एस पी को मानगो मे कांड के दौरान हुए नुकसान का आकलन तीन दिनो के भीतर दे ताकि 7 दिनो के अंदर सरकार के द्वारा नुकसान की भरपाई किया जा सके।
. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अल्पसंख्यकों के लिये सरकार द्वारा चलाई जारही योजनाओं की समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक छात्रों को दिये जाने वाले स्कॉलरशिप को 3 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश उपायुक्त को दिया.।