
महिलाओ की मांग कमल के एजेंट को यूसिल बाहर करे
संवाददाता,जमशेदपुर ,09 जनवरी

जमशेदपुर के जादुगोङा थाना क्षेत्र मे काफी संख्या मे महिलाओ ने कमल के सबसे बड़े एजेंट एवं चिटफंड घोटाले के आरोपी मिहिर मल्लिक के घर मे जाकर निवेशको ने अपने पैसा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया ।महिलाओ का कहना था की मिहिर मौलीक के द्वारा काफी संख्या मे लोगो ने कमल सिंह के यहाँ पैसा लगाया था एवं सभी को मिहिर मौलिक ने भरोसा दिया था की कमल अगर पैसा डूबा भी देगा तो पैसा अपने देंगे परंतु कमल के पैसा लेकर भाग जाने के बाद मिहिर मल्लिक भी 14 माह तक अपने परिवार को लेकर फरार हो गया एवं अभी तक किसी का पैसा नहीं लौटाया ।जिसके कारण कई लोग भुखमरी के कगार पर है ।महिलाओ ने मिहिर मौलिक से मिलकर पैसा लौटाने की मांग की बच्चो की पढ़ाई मे पैसा की जरूरत है एवं कई घरो मे बेटियो की शादी रुकी हुई है एवं कहा की अगर पैसा नहीं लौटाया तो हमलोग भारी आंदोलन करेंगे ।
वहीं मिहिर मौलिक बार बार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा वहीं महिलाओ ने प्रशासन से मांग की की मिहिर मौलिक से कड़ाई से पूछताछ करने पर कमल का राज खुलेगा एवं यहाँ के तीन चार लड़के मिहिर को संरक्षण देने का काम कर रहे है प्रशासन को उनपर भी कड़ी नजर रखनी चाहिए जो की कमल को यहाँ के बारे में जानकारी दे रहे है ।
हंगामा करने वाली महिलाओ ने कहा की प्रशासन को कड़ाई से मिहिर मौलिक से पूछताछ करनी चाहिए पूछताछ करने पर कमल का राज खोलेगा एवं निवेशको का पैसा वापसी के लिए दवाब बनाना चाहिए नहीं तो महिलाओ द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा ।महिलाओ ने कहा कि जल्द ही पीङित लोगो का एक प्रतिनीधी मंडल य़ुसील के अधिकारी मे मिलेगा और मिहीर के यूसिल से बर्खास्तगी की मांग करेगा।
Comments are closed.