.जमशेदपुर।
विधानसभा चुनावों के नतीजें में अप्रत्याशित जीत पर भारतीय जनता पार्टी,घोड़ाबांधा मण्डल में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राय की अगुवाई में आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने खरंगाझार चौक बाजार में जमकर हर्ष मनाया। ढ़ोल-नगाड़ों के थापों के बीच भव्य आतिशबाजी हुई और सबों ने एक दूजे को अबीर-ग़ुलाल लगाकर जश्न स्वरुप होली-दिवाली मनाई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक ढ़ोल नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच एक दुसरे को ग़ुलाल लगाकर ‘केसरिया होली’ खेली और लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करा जीत की बधाईयां दी। इसके पश्चात जुलूस की शक्ल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खरंगाझार मार्किट से घोड़ाबंधा मोड़ से होते हुए राधिकानागर बस्ती होते हुए चौक पहुचें तथा रास्ता में भाजपा समर्थकों का अभिवादन किया एवं सभी को लड्ड़ू खिलाया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री शिखा राय चौधरी,पूर्व पार्षद गणेश सोलंकी ,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल श्रीवास्तव,धनुर्धर त्रिपाठी,अरुण शुक्ला,आशीष पाल,योगेश्वर गोराई,सतविंदर सिंह थापर,हरदीप सिंह,शशि शेखर,पंकज मिश्रा,दीपक महतो,दीपक पाल, गुनोधर गोप,विकाश सहाय,विनोद प्रसाद,किशोर कुमार,राहुल मन्ना,जॉनी मसीह,सुमित दत्ता,मनीष तिवारी,सुखराम कर्मकार एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments are closed.