जमशेदपुर।


जदयू पार्टी द्वारा मानगो क्षेत्र में उत्पन्न बिजली की समस्या को लेकर युवा जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पांडेय के नेतृत्व मे विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया एवं उग्र प्रदर्शन की गई। इस दौरान डॉ पवन पांडेय ने कहां कि यह मुख्यमंत्री का शहर है और इस शहर में दो व्यवस्थाएं एक साथ चल रही हैं एक और जहां टिस्को क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है वहीं दूसरी तरफ गैर टिस्को छेत्र में 8 से 10 घंटे ही बिजली ही रह रही है ,मानगो क्षेत्र गर्मी के दिनों में पूरी तरह बिजली की मार से परेशान है आम जनता बिजली की कमी के कारण त्राहि त्राहि कर रही है बिजली की कमी से पानी की सप्लाई बाधित होती है बिजली की कमी से बच्चों के पठन-पाठन में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं बिजली की कमी से बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ इस राज्य में बीजेपी की सरकार चल रही है साथी केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है फिर भी मुख्यमंत्री के शहर में आम जनता मुलरभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं और रोज जद्दोजहद कर रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आम जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है बेशर्मों की तरह यह खड़े होकर तमाशा बीन बने हुए हैं लेकिन जनता दल यूनाइटेड चुप नहीं बैठेगी हम लोगों ने यह तय कर लिया है कि जब 24 घंटे बिजली का बिल लिया जाता है और बिजली सिर्फ 10 घंटे 8 घंटे मिलती है तो सरकार 10 और 8 घंटे का ही बिजली बिल ले और नही तो ऐैसे ऐैसे विद्युत कार्यालय को तत्काल बंद कर दे, अन्यथा जनता के सहयोग से ऐसे सभी विद्युत कार्यालयों पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने का काम करेंगे और जनता से हम अपील करते है की जब सरकार बिजली नही दे रही है तो उसे बिजली का बिल भी मत दे,क्योकि इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ! इसको लेकर अपने मांगो से विधुत पदाधिकारी को अवगत कराया गया! आज के घेराव कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजयवाणी पांडे, उमेश सिंह, तरणदीप सिंह, पप्पू सिंह मोहम्मद रफीक, राजीव ओझा ,विकास सिंह, ललित ढींगरा, जितेंद्र मिश्रा एस बाबा, तेजपाल सिंह,चंपा सोना, गुफरान खान ,शाइस्ता साइन, संतोष सामंत ,उत्तम दास ,अनिल कुमार ‘जितेंद्र वर्मा ,पप्पू पांडेय, दिनेश गोराई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।