
संवाददाता,जमशेदपुर,23 जनवरी

एमजीएम अस्पताल में प्रतिनियुक्त गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने मार्च 2014 से बकाया मासिक दैनिक भत्ता की मांग को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी को सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे जवानों ने बताया कि इससे पहले भी बकाया वेतन की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इतना ही नहीं पिछले दिनों मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने आये थे तो उन्हें भी इससे संबंधित अनुरोध पत्र सौंपकर बकाया दैनिक भत्ता देने की मांग की गयी थी। इसके बावजूद आज तक बकाया वेतन जवानों को नहीं मिला है।
प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से कुमुदरंजन, राजू ओझा, जितेन्द्र कुमार, नवीन कुमार सिंह, अजय कुमार रजक, पंकज सिन्हा, पार्वती नाग एवं राकेश पांडेय आदि शामिल थे।
Comments are closed.