जमशेदपुर।
साहू प्रोडक्शन द्वारा बन रहे भोजपुरी फिल्म ‘‘आईलन दुलरुवा हमार’’ फिल्म का दूसरा पोस्टर ऑफिसियल रूप से जारी कर दिया गया है फिल्म की शूटिंग अभी झारखण्ड में चल रही है फिल्म अभिनेता सतीश कुमार और अमित जगपाल के साथ साथ झोलीवूड के मसहूर फिल्म नायिका वर्षा के साथ ही और दो भोजपुरी की मशहूर नायिका निशा सिंह और जिया दत्ता भी फिल्म के मुख्य भुमिका में दिखेंगे। नायिका वर्षा और निशा सिंह इस से पहले भी कई सुपरहिट फिल्मे कर चुकी है फिल्म में २ आइटम सांग भी है जिसमे पटना के मसहूर डांसर अपना जलवा दिखायेगे, वही खलनायक के रूप में मसहूर कलाकार कन्हैया भी नजर आयेगे फिल्म के जाने माने निर्देशक बिष्णु साहू है जो टॉलीवुड के कई बड़े फिल्मो में सफलता पाने के बाद अब भोजपुरी फिल्म बना रहे है फिल्म में एक्शन डायरेक्टर में राहुल है और सह निर्देशक आशीष पट्टनायक है। और फिल्म को कैमरे में खुबसुरती से कैद कर रहे है झोलीवूड के जाने माने सिनेमेटोग्राफर सोलोमन दास। फिल्म की पटकथा रश्मि साहू ने लिखी है

