
मध्य विद्यालय राजदोहा मे बनेगा शौचालय
संवाददाता.जमशेदपुर,3 फरवरी

प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान से जुडते हुए यूसिल प्रबंधन नरवा पहाड़ द्वारा यूसिल सीएमडी दिवाकर आचार्या के दिशा निर्देश पर डोमजुड़ी पंचायात के मध्य विद्यालय राजदोहा मे छात्र एवं छात्राओ के लिए अलग अलग शौचालय का निर्माण लगभग 5 लाख की लागत से बनाया जाएगा , मंगलवार को यूसिल नरवा पहाड़ मुख्य अधीक्षक सिविल बी सनयाल , एन पाटील , एस पांडा , डी हांसदा , एवं डोमजुड़ी पंचायत की मुखिया अनीता मुरमु ने नारियल फोड़कर एवं पूजा पाठ कर शिलान्यास किया इस अवसर पर यूसिल के अधिकारी बी सानयाल ने बताया की मोदी जी के स्वच्छता अभियान से जुडते हुए यूसिल द्वारा गाँव के स्कूल मे छात्राओ एवं छात्रो के लिए अलग अलग शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिससे की बच्चो को स्वच्छता पर भी ध्यान होगा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी जरूरी होगा ,
एवं यूसिल के सीएसआर अधिकारी डी हांसदा ने कहा की इस स्कूल मे शौचालय का साफ सफाई एवं 24 घंटा पानी की सुविधा का प्रबंध भी यूसिल प्रबंधन द्वारा ही किया जाएगा जिससे हमेशा स्वच्छता बना रहे ,
इस स्कूल मे प्रबंधन द्वारा डीप बोरिंग के माध्यम से पानी का टंकी भी बना दिया जाएगा , मुखिया अनीता मुरमु ने यूसिल की कार्यो की सराहना करते हुए कहा की यूसिल क्षेत्र मे अपने सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत ही सराहनीय काम कर रही है इस शौचालय का निर्माण एके इंटरप्राइसेस के ठेकेदार अरविंद सिंह द्वारा किया जाएगा एवं बोरिंग का अकाम दीपक इंडिया द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित लोगो मे अरविंद सिंह , रंजीत कुमार सिंह , अरुण अग्रवाल , दयाल एवं स्कूल के शिक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञान रंजन टूडू , विनोद कालन्दी , विनीता सिंह आदि एवं बच्चो के बीच ठेकेदार द्वारा बिस्कुट का भी वितरण किया गया जिससे बच्चो मे खुशी देखि गयी ।
Comments are closed.