जमशेदपुर।
शहर के गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में जमशेदपुर में जवानों के कठिनाई को देखते हुए शौचालय का शिलान्यास किया गया । यह शौचालय का शिलान्यासझारखंड पुलिस जमशेदपुर के अनुरोध एवं प्रयास से किया गया। यह स्वच्छ भारत अभियान के तहत सांसद मेरीकॉम की ओर से ongc के माध्यम से 5 शौचालय निर्माण हेतु शिलान्यास कार्य सम्मपन किया गया।
Comments are closed.