

जमशेदपुर।
बालीगुमा स्थित युवा जदयु पार्टी के प्रदेश संपर्क कार्यालय मे युवा मोर्चा की बैठक मे युवा जदयु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी डॉ पवन पाण्डेय ने कहा की जमशेदपुर मे युवा संगठन को मजबुत करने के लिए हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए! ताकी जदयु पार्टी के निति सिद्धांतो को जन जन तक पहुँचया जा सके! पार्टी के सामाजिक न्याय के साथ सामाजिक विकास का नारा तब ही जाकर सही मायने मे सार्थक हो सकेगा । इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरत है अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओ को पार्टी से जोडा जाए। चाहे जिला कमिटि हो या प्रदेश कमिटि सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। देश की राजनिति तेजी से बदल रही है पढे लिखे लोग भी झासे मे आकर मतदान कर रहे है । देश को बहुसंख्यकवाद की राजनित के और ढकेलने का प्रयास भाजपा कर रही है। और वह धार्मिक ध्रुविकर्ण करने मे सफल भी हो रही है। जिसका ताजा उदहारण उत्तर प्रदेश मे भाजपा की अप्रत्याशित जीत है। और इसका सबसे बडा कारण है सैकुलर दल है जो अपनी बात को जनता को समझाने मे विफल हो रहे है। भाजपा सभी दलो को सिर्फ एक वर्ग का समर्थक साबीत करने मे कामयाब हो रही है। देश के सामने मोदी जी के विजय रथ को रोकने का सामर्थ नितिश कुमार के अलावे किसी मे नही है । ये बात अब देश की जनता और विपछी दलो को उत्तर प्रदेश के चुनाव के नतिजो के बाद स्पष्ट हो चुका है। एैसी स्थिति मे जदयु पार्टी के कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी और बढ जाती है की वे ईमानदार और सामाजिक व्यक्ति को पार्टी संगठन से जोडे तथा पार्टी भी अब स्वच्छ छवी के व्यक्ति को ही पार्टी पदाधिकारी बनायेगी तथा जनता का काम करने वालो को ही प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर और जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त करेगी। ईसी कडी मे आजाद नगर मंडल का अध्यझ मो० शमसेर आलम को बनाया गया । तथा धतकिडिह मंडल अध्यझ के रूप मो० शहाबुद्दीन को बनाया गया । इस अवसर पर बडी संख्या मे अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओ ने युवा जदयु के प्रदेश उपाध्यक्ष मो० रफिक के नेतृत्व मे युवा जदयु का दामन थामा ! सभी को युवा जदयु झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय जी ने पार्टी मे सदस्यता दिलाई ! कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मो० नौशाद आलम,गुफरान खान,मो० मुश्ताक,मो० सुन्नी,विकास सिंह, राजीव ओझा, तरनदिप सिंह, जितेन्द्र मिश्रा,शंकर यादव,नरेश भारती , पप्पु पाण्डेय, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
Comments are closed.