
जमशेदपुऱ।
पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे आदित्यपुर रेल कर्मचारियों के परिजन तथा स्थानीय बस्तीवासियों द्वारा गुरुवार को आदित्यपुर स्टेशन पर प्रदर्शन करते हुए स्टेशन के समीप हाबडा- मुंबई रूट को जाम कर दिया।जाम के दौरान बस्तवासी लोग रेल प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगा रहे थे।इस कारण विभिन्न स्टेशनों पर कई गाड़ियां रुकी रही। इससे रेलयात्रियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत कई दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में रेल अधिकारियों से की बार शिकायत की गई । किंतु उनकी ओर से अबतक कोई पहल नहीं की गई।करीब दो घंटे जाम के बाद स्थानीय रेल अधिकारीयो के अश्वासन के बाद लोग पटरी से हटे। तब जाकर रेल आवागमन सामान्य हुआ।

जुस्को के द्वारा की जाएगी आर्पुति
जाम के बाद रेल अधिकारीयो ने बस्तीवासियो को आश्नासन दिया कि जब तक पानी की व्यवस्था नही होती है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रुप मे जुस्को के द्वारा टैंकर के माघ्यम सें प्रतिदीन सुबह शाम को पानी की आर्पुती की जाएगी। जल्द ही उपर के अधिकारीयो का आदेश के बाद इस क्षेत्र मे डीप बोंरिंग की व्यवस्था की जाएगी।
जनशाताब्दी सहित कई ट्रेन हुई लेट
आदित्यपुर स्टेशन के पास स्थानिय लोगो के द्वारा पटरी जाम किये जाने के कारण अप की दिशा में हावड़ा- बड़बिल जनशातब्दी एक्सप्रेस , हावड़ा- टिटलागंढ इस्पात एक्सप्रेस. पर्यटन स्पेशल,हावड़ा-पुणे दुरतो एक्सप्रेस,टाटानगर- हटिया पैसेजर, और डाउन के दिशा मे नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस,राजेन्द्रनगर –दुर्ग दक्षिणबिहार एक्सप्रेस, हटिया-टाटा पैसेजर, बड़बिल टाटा पैसेजर,छपरा-टाटा-कटिहार लिंक एक्सप्रेस.रांची-हावड़ा इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनो के परिचालन में असर पड़ा।
Comments are closed.