
‘
संवाददाता,जमशेदपुर,10 फऱवरी
जुस्को पावर सर्विस डिविजन की ओर से शहर में ‘नेटवर्क मॉनिटरिंग एंड कंट्रोल सेंटरÓ की शुरूआत की गई. मंगलवार को टाटा स्टील के अध्यक्ष (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने इसका शुरुआत किया. इसके साथ ही शहर चुने हुए शहर में शामिल हो गई, जहां इस तरह की व्यवस्था है. इस मौके पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, शरद कुमार, वीपी सिंह, मनमोहन सिंह, एपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

जुस्को के पहल की हुई सराहना
इस मौके पर आनंद सेन ने कहा कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ने सर्विस अवेलेबिलिटी के दायरे को बदला है और इसमें काफी चेंजेज भी आया है. उन्होंने जुस्को के इस पहल की भी सराहना की और कहा कि यह इनेवेशन सर्विस डिलेवरी को इंप्रूव करने के प्रयास के तहत किया गया है.
पूरी सिटी में होता है बिजली का होता वितरण
बता दें कि जुस्को द्वारा टाटा स्टील के बीहाफ में अपने कमांड एरिया (64 स्क्वायर किलोमीटर) में पावर का वितरण किया जाता है. हालांकि इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन पूरे शहर में है. इसके लिए 500 हाई टेंशन इंस्टाल किए गए हैं. इसके अलावा पावर सब स्टेशन व अन्य व्यवस्था की मॉनिटरिंग में इस सेंटर से काफी मदद मिल सकेगी.
Comments are closed.