जमशेदपुर-निशान आयोजन करेगा कलाकारों के लिए करेगा कार्यशाला

107

 

जमशेदपुर।
शहर कि प्रतिष्ठित एवं ख्यातिलब्ध नाट्य संस्था निशान कि आम बैठक संस्था के अध्यक्ष राजु कुमार के अध्यक्षता में विश्वकर्मा भवन, बाराद्वारी में संपन्न हुई.

जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी २० दिवसीय; 11वें नाट्य एवं फिल्म – टेलीविज़न कार्यशाला का आयोजन दिनांक २० अगस्त से १० सितम्बर २०१७ तक शाम ४.०० बजे से ८.०० बजे तक किया जाएगा. संस्था के सचिव ने बताया कि यह कार्यशाला लोगों को रंगकर्म से जोड़ने, व्यक्तित्व विकास एवं कौशल विकास हेतु किया जाएगा. यह कार्यशाला संस्था के संस्थापक एवं प्रसिद्द रंगकर्मी स्व० प्रमोद कुमार सिंह कि याद में किया जाता है, अतः इसमें किसी तरह का शुल्क प्रशिक्षुओं से नहीं लिया जाता, यह निःशुल्क है. कार्यशाला में अभिनय, स्वर साधना, रूप-सज्जा, वेश-भूषा, मंच-सज्जा, निर्देशन, फिल्म निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास को सिखाया जाता है. संस्था के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप रजक ने बताया कि इस वर्ष से कार्यशाला में झारखण्ड के प्रसिद्द “पाइका” नृत्य को भी सम्मिलित कर नाटक का मंचन किया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पहले के कार्यशाला के प्रशिक्षुओं ने “छऊ” नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर, उसपर आधारित नाटक का मंचन देश के विभिन्न हिस्सों में किया. इस वर्ष से कार्यशाला के प्रशिक्षुओं के द्वारा लघु फिल्म का भी निर्माण किया जायेगा, जिससे यहाँ के प्रशिक्षुओं को फिल्म निर्माण उद्योग में काम करने में आसानी हो. जमशेदपुर के फिल्म लेखक एवं निर्माता श्री एस० एन० सिंह ने इसके लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है. कार्यशाला में भाग लेने हेतु जानकारी 8797469414 / 9204911862 / 9708579798  या  9431757865 पर फोन कर प्राप्त कि जा सकती है.

 

 

 

संस्था के कोषाध्यक्ष श्री महाबीर साहू ने कार्यशाला में लगने वाले अनुमानित खर्च का व्योरा रखा एवं सर्व सम्मति से इसे स्वीकार भी किया गया. कार्यशाला के शिविर निदेशक श्री राजू कुमार एवं सहयोगी श्री मनीष कुमार पाण्डेय होंगे तो मुख्य व्यवस्थापक के रूप में श्री कुमार सौरव शर्मा को पद सौपा गया. मिडिया प्रभारी एवं प्रचार – प्रसार श्री रवि कुमार एवं श्री अमृतेश लाल यादव क्रमशः के जिम्मे होगा तो कार्यशाला संयोजक की भूमिका श्री चन्दन कुमार एवं श्री आशीष कुमार सिंह की होगी.

बैठक का संचालन श्री हरजीत सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन खलील अंसारी के द्वारा किया गया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More