जमशेदपुर । दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में एक बार फिर अप्रेंटिस की बहाली निकाली है। इससे करीब छह सौ मेट्रिक व आईटीआई पास युवाओं (महिला-पुरुष) को अवसर मिलेगा। इससे पूर्व इस्टर्न जोन की ओर से 29 सौ की बहाली निकाली गई थी। अप्रेंटिस के इच्छुक अभ्यर्थी 14 नवंबर के पूर्व इस्टर्न जोन में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें एससी-एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में अप्रेंटिस के लिए 22 नवंबर तक गार्डेनरीच में आवेदन भेज सकते हैं। रेलवे में अप्रेंटिस करने वाले दर्जनों युवाओं को रोजगार का साधन मिलेगा।
Comments are closed.