जमशेदपुर- डायन बिसाई के संदेह में मां बेटी की हत्या

70

जमशेदपुर।

घाटशिला के गुडाबांधा थाना क्षेत्र के रमाताडी गांव में डायन बिसाई के संदेह में मां बेटी की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।  पुलिस ने इस मामले मे तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। वही मुख्य आरोपी सहित एक महिला फऱार है। पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापामारी कर रही है।पुलिस ने हिरासत मे लिए गए लोगो से पुछताछ के आधार पर बेटी का शव बरामद कर लिया है। जमशेदपुर से आए गोताखोरो  की मदद से मां का शव पहाडी झील से बरामद कर लिया गया। वही पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार से  गायब थी मां और बेटी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुडाबांधा थाना क्षेत्र के रमाताडी गांव रहने वाली रोदाई बोदरा (50)और  मेजो बॉदरा(16) वर्ष  बीते रविवार से घर से गायब हो गई। इस संर्दभ मे इनके परिजनो ने स्थानिय ग्रामीणो के सहयोग से गुडाबांधा थाना मे गुमशूदा का मामला दर्ज कराया था। इस मामले मे पुलिस ने तत्परता पुर्वक कार्रवाई करते हुए तीन स्थानिय लोगो को हिरासत मे लिया। हिरासत में लिए लोगो से पुछताछ मे जानकारी हुई कि उनलोगो ने  दोनो की हत्या कर गांव से दुर जाकर झील मे फेक दिया।  उसके बयान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। उस स्थान मे जाकर शुक्रवार के शाम मृतका की बेटी मेजो बोदरा का शव बरामद तो कर लिया। लेकिन उसकी मां का शव को पुलिस नही बरामद कर सकी। उसी मामले मे गुडाबांधा पुलिस ने जमशेदपुर  से गोताखोरो को बुलाकर  रोदाई बोदरा का शव को शनिवार की देऱ शाम निकाला गया।

डायन के संदेह मे की गई हत्या

इस संबंध में ए एस पी ( अभियान) प्रणव आनन्द झा   ने बताया कि  मां बेटी की हत्या डायन के संदेह मे की गई। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी तक एक महिला सहित पांच लोगो ने इस घटना को अंजाम दिया है। । उन्होने कहा तीन आरोपी विश्वनाथ बोदरा, आकाश पाडिया और उतकार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी बागुन बोदरा और उसके साथ अज्ञात महिला के फरार है। उसकी भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।

साईकिल से शव को लेकर गए

घटना के बारे में हत्या के आरोपी युवक विश्वनाथ बोदरा  ने बताया कि एक प्लान के तहत मा-बेटी की हत्या की गयी है  । हत्या में एक युवती समेत कुल पांच लोग शामिल हुए । दो लोगो ने हत्या की और बाकी तीन लोगो रात के समय घर के बहार पहरेदारी करते रहे । हत्या के बाद मा-बेटी के शव को साईकिल से ढो कर सात किलो मीटर दूर जंगल के पहाड़  पर ले गये और पानी से भरे खायी में शव को बडे पत्थर के बांध कर फेक दिया ।

उसने बताया कि बागुन बोदरा का तीन साल का बच्चा तीन चार माह पहले बीमार रहने के कारण उसकी मौत हो गई। उसे शक  था कि मां और बेटी के कारण ही उसके बच्चे की मौत हुई होगी।  इसी कारण उसने एक प्लान करके उसकी हत्या कर दी।

जमशेदपुर से गोताखोरों की टीम ने शव को खोजा

आरोपियों के द्वारा  मां और बेटी की हत्या कर  रामाताडी गांव से सात किलो मीटर दूर पहाडी इलाके के खायी में दोनो के शव को पत्थर से बांध कर फेका गया था ।  बेटी का शव तो पुलिस ने बरामद कर लिया था। लेकिन मां का शव नही मिल पाया था। झील में   अधिक पानी होने के कारण प्रशासन ने जमशेदपुर के 6 गोताखोरो की टीम को बुलाकर शव निकालवाया गया है ।  पानी में डुबकी लगाने के पहले गोताखोरो के द्वारा पुजा अर्चना की गई उसके बाद एक एक करके सभी 6 गोताखोर पानी में उतरे और कंबल से लिपटा मृतका के शव को निकाला गया।

मृतक के परिजन सहित गांव वालों में डर

मां-बेटी की हत्या के बाद – पुत्र कान्हू बोदरा डरा और सहमा हुआ है । कान्हू बोदरा के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है , मां और बहन की हत्या से वह डरा और सहमा है । डरने का कारण कान्हू बताते है कि हत्या का मुख्य आरोपी अबतक फरार है । मुख्य आरोपी बागुन बोदरा गांव का ही रहने वाला है । इसके साथ एक महिला मिलकर इस हत्या कांड का अंजाम दिया था । पुलिस ने तीन लोगो को जेल भेज दिया है लेकिन मुख्य आरोपी बागुन बोदरा और उसके साथ अज्ञात महिला के फरार रहने से गांव के ग्रामीण भी डरे है । रात के समय सभी ग्रामीण एक जगह जमा होकर सोते है ताकि कोई अनहोनी की घटना होने पर सभी लोग एक साथ रहे । ग्रामीणों को डर है कि मुख्य आरोपी जबतक नही पकड़ा जाता है गांव के किसी भी ग्रामीण को नुकसान पहुंचा सकता है ।

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More