

जमशेदपुर ।
गुरुवार शाम टेल्को थाना परिसर में थानाध्यक्ष जयंत तिर्की की अगुआई में संपन्न स्थानीय लोगों की बैठक को शांति समिति के नाम पर आयोजित करने को लेकर भाजपा ज़िला प्रवक्ता अंकित आनंद ने विरोध व्यक्त किया। कहा कि स्वयं टेल्को पुलिस हीं प्रशासन की शांति-नीतियों का उल्लंघन कर रही है। कहा कि दो वर्ष पूर्व हीं तत्कालीन वरीय पुलिस अधीक्षक एवी. होमकर को की गयी शिकायत के आधार पर टेल्को की शांति समिति एवं पुलिस-पब्लिक समंवय समिति को भंग किया था। जिसके बाद से अबतक इसका विधिवत पुनर्गठन नहीं हो पाया है। ऐसे में लगातार शांति-समिति के नाम पर बैठकें आयोजित करना गलत परंपरा की शुरुआत की गयी है। अंकित आनंद की ओर से ज़ारी वक्तव्य में बताया गया कि क्षेत्र के कई सम्मानित और प्रबुद्ध लोगों को उपेक्षित कर चंद लोगों को हीं बैठक में बुलाना गलत है। विभिन्न मामलों के आरोपी लोगों को आमंत्रित करना भी थानेदार के मंशा पर प्रश्नचिंह लगता है। कहा कि शीघ्र हीं इस मामले को लेकर ज़िले के वरीय पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की जायेगी जिससे आईपीसी एवं सीआरपीसी मामलों के तहत आरोपी लोगों को शांति समिति से अलग करने और तत्कालीन उपायुक्त अमिताभ कौशल द्वारा निर्दिष्ट मानकों के अक्षरशः अनुपालन कर उसी आधार पर समितियों और समंवय समिति का पुनर्गठन करने की माँग होगी। कहा कि क्षेत्र के स्वच्छ छवि के लोग हीं शांति-व्यवस्था बहाल करने की अपील करें तो यह जन स्वीकार्य होगी। कहा कि दागियों का साथ ले आखिर टेल्को थानाध्यक्ष क्या साबित करना चाह रहे हैं, यह समझ से परे है। यह निंदनीय है जिसपर सुधार लाने की आवश्यकता है। बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय तभी होगी जब सही शांति-नीतियों का अनुपालन हो। क्षेत्र को निरंतर अंतराल पर अशांत रखने वाले गलत मामलों में लिप्त लोग समंवय कैसे बना सकते हैं इसकी समीक्षा स्वयं ज़िले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी कर उचित समाधान निकालें।
Comments are closed.