जमशेदपुर -टाटा स्टील ने लड़कों के लिए हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया

59
AD POST

 

झारखंड के 14 स्थानों से 4000 लड़कों ने भाग लिया ्

संवाददाता,जमशेदपुर, 11 फरवरी,

AD POST

टाटा स्टील का कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले युवाओं के हॉकी  प्रतियोगिता  में तोरपा ने सिमडेगा को  हराकर  टुनामेंट खिताब जीत लिया .इस दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाङी का  खिताब सर्वश्रेष्ठ खिलाडी तोरपा के  डोमनिक हेम्ब्रम और सर्वश्रेष्ठ गोपकीपर तोरपा के  अमित केरकेट्टा को मिला,

गौरतलब है  कि टाटा स्टील ने ग्रामीण युवाओ को बढाने के उद्देश्य से  झारखंड के अलग अलग 14 स्थानो में गुमला, सिमडेगा, तमाड़, बंदगांव, खंूटी, रनिया, कार्रा, कुचाई, चाईबासा, गोमारडीह, मुर्हू, मनोहरपुर, अर्की और तोरपा में एक माह लंबे हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । टूर्नामेंट में 4000 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया।

बॉयज हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच जमशेदपुर के आर्मरी ग्राउंड में  9-10 फरवरी को  खेला गया। फाइनल मैच में 18 चयनित टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हुई जिसका प्रतिनिधित्व 300 खिलाडि़यों ने किया।

इस अवसर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सीनियर कंसल्टेंट समपथ कुमार  और  टाटा ग्लोबल बेवरेजेस सीएसआर  हेड प्रताप रामदास समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कृत किया। अतिथियों ने युवा विकास के संदर्भ में सीएसआर विभाग द्वारा की जा रही पहलकदमियों की सराहना की और सुझाव दिया कि ऐसी गतिविधियां और भी ज्यादा व्यापक स्तर पर की जानी चाहिए। समापन समारोह के दौरान, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी चीफ बीरेन रमेश भूटा, स्किल डेवलपमेंट हेड  कैप्टन अमिताभ टाटा स्टील, , टाटा स्टील इम्पावरमेंट  हेड श्रीमती दिलीथ कैसल्टन तथा सभी टीमों के सदस्य उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More