
जमशेदपुर।01 मार्च( हि स)
टाटा संस के चैयरमैन एम चन्द्रशेखरन आज देर शाम शहर पहुंचे। सोनारी एयर पोर्ट मे उनका स्वागत टाटा स्टील के एम डी टी वी नरेन्द्र के अलावे अन्य पदाधिकारीयो के द्वारा किया गया । सोनारी एयर पोर्ट टाटा संस के चैयरमैन एम चन्द्रशेखरन सीधे बिष्टुपुर स्थित डायरेक्टर बंगलो पहुंचे।वहां कुछ देर विश्राम करने के बाद टाटा स्टील के अधिकारीयो से मुलाकात की । और जानकारी ली। वहा से वे सेंटर फॉर एक्सीलैंस गए. जहां टाटा स्टील के इतिहास के बारे मे जाना। उनके साथ टाटा स्टील केएम डी टी वी नरेन्द्र के अलावे कई टाटा स्टील के अधिकारी भी थे।

2 मार्च को जुबली पार्क के लाईटिंग का करेगे उदघाटन चैयरमैन
संस्थापक दिवस के अवसर पर जुबली पार्क सहित शहर के अन्य पार्को को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस लाईंटिग का उदघाटन टाटा संस के चैयरमैन एम चन्द्रशेखरन के द्वारा 2 मार्च को जुबिली पार्क में संस्थापक की प्रतिमा से शाम 6:30 बजे स्विच ऑन कर विद्युत सज्जा का उद्घाटन करेंगे। नागरिकों के लिए यह 2 मार्च से 5 मार्च तक को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक विधुत सज्जा का आनन्द ले सकते है । शहर के हर निवासी तक व्यापक पहुंच के लिए जुबिली पार्क के साथ-साथ भेटिया पार्क, कदमा, गोलमुरी पार्क, आई हॉस्पीटल, साकची, बेल्डीह लेक, जयंती सरोवर (जुबिली पार्क के अंदर) और सर दोराबजी पार्क की भी विद्युत सज्जा की गयी है।
3 मार्च को आमलोगो को संबोधित करेगे चैयरमैन
जमशेदपुर निवासियों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एक शानदार समारोह का आयोजन बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क के पास किया गया है। टाटा संस के चेयरमैन, एन चंद्रशेखरन के द्वारा सुबह 9:45 बजे मेन पोस्ट ऑफिस, बिष्टुपुर के समीप संस्थापक जे एन टाटा को श्रद्धाजंली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। समारोह में सहयोगी कंपनियों, सामाजिक संगठनों, जमशेदपुर आर्म्ड फोर्स (जैप) और रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) द्वारा झांकियां शामिल होंगी। इस समारोह में करीब 2000 लोग हिस्सा लेंगे।
Comments are closed.