जमशेदपुर।
टाटा स्टील के कंपनी परिसर के एल डी 1 विभाग में काम के दौरान गुरुवार की रात एक कर्मचारी की मौत होने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक की पहचान कदना फार्म एरिया के रहने वाले दुष्यंत कुमार के रुप में की गई है। वह टाटा स्टील के एल डी -1 क्रेन आपरेटर के पद पर कार्यरत था। घटना के समय रोलाईनिंग मिल काम चल रहा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि गैस लग जाने के कारण उनकी मौत हो गई होगी। बताया जाता हैं कि मृतक राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के रिश्तेदार भी थे।
बताया जाता है कि गुरुवार की रात के 8 बजे के बाद वे क्रेन मे बैठे। रात के दस बजे जब उनके रिलीवर पी के चौबे वहां पहुंचे तो देखा कि वे वहां पर मुर्छित हो कर गिरे पड़े है। उसके बाद वहा मौजुद ठेके कर्मियो की मदद से उन्हें वहां से उठा कर टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया । जहां डाक्टरो नें उनकी मृत घोषित कर दिया।
वही घटना की पृष्ठि करते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्री निवास ने कहा कि घटना कैसे हुई पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेजवा दिया है।
Comments are closed.