जमशेदपुर।


आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र से महज कुछ दुरी पर ही वापसी रंजिश मे रायडीह निवासी व झामुमो समर्थक प्रदीप भगत को गोली मार कर घायल कर दिया। वही अपराधियो ने प्रदीप के भतीजे को भी लाठी डंडे से मार पिट कर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर पुलिस कर्मी दौड़ कर तुरत पहुंचे । पुलिस ने दोनो घायलो को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि वापसी रंजिश मे रायडीह बस्ती के ही पप्पु रजक ने प्रदीप को गोली मारी । वही पुलिस घायल से पूछताछ कर रही है। मामले की छानबीन मे जुट गई है।
घायल प्रदीप ने बताया कि किसी बात को लेकर पप्पु के साथ मारपीट की घटना घटी थी।उसी की शिकायत करने आर आई टी थाना मे मामला दर्ज करा कर लौट रहा था। कि थाना से बाहर पप्पु ने गोली मार दी।
वही प्रदीप के परिवार वालो ने इस मामले को लेकर आर आई टी थाना में राजु केराई, चमरु केराई, भुमी राव ,विक्की सेठ ,पप्पु रजक और संजय रजक को आरोपी बनाया हैं।