काजल मिश्रा
जमशेदपुर।
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुन बनी पंचायत में गुरुवार की रात चाइल्ड लाइन एवं प्रशासन की पहल से एक नाबालिक लड़की की शादी अंत समय में रोक दी गई शादी के लिए तैयार स्टेज एवं लड़की एकाएक पुलिस एवं प्रशासन को देखकर भौचक रह गई कि आखिर क्या मामला है लड़की के पिता को जब भनक पड़ी तो वह गायब हो गए लड़की की मां पुलिस एवं प्रशासन को संभालती रही हर तरह का हथकंडे अपनाए गए लेकिन नाबालिग की शादी प्रशासन द्वारा रोकनी थी तो कुछ ही समय में बारात दरवाजे पर दस्तक देने ही वाली थी कि दूल्हे के घर प्रशासन ने बात की और इस शादी को रोकने की बात की अन्यथा हथकड़ी लगने की बात भी कही इस पर बारातियों ने आने से इंकार कर दिया प्रशासन आज 3:00 बजे एक बैठक दोनों पक्षों के साथ दूल्हे और दुल्हन के समक्ष बैठक करेगी इसमें बाल संरक्षण समिति स्थाई समिति के सदस्य भी रहेंगे शादी के लिए बरनाला तैयार थी पंडाल तैयार थे खाना बन चुकी थी रिश्तेदार अंतिम पड़ाव पर थे इसी बीच किसी ने नाबालिग लड़की की शादी की सूचना चाइल्डलाइन के सदस्यों को दे दी शादी रोकने के लिए चाइल्ड लाइन से रंजन कुमार भगत जिला परिषद सदस्य आरती सामान प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना की ओर से एस एन झा पहुंचे शादी रोकने के लिए अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाया वह नहीं मान रहे थे गरीबी का हवाला देकर बेटी विदाई की बात कर रहे थे इसी तरह शादी हो जाने दीजिए हम हमारे समाज में हल्दी लेपन के बाद शादी होनी जरूरी होती है नहीं तो यह बेटी की विदाई और जीवन भर तक नहीं होगी इस तरह के हथकंडे लड़की के मां एवं पिता ने अपनाएं इधर पंडाल वालों एवं रसोइयों को भी प्रशासन द्वारा हिदायत दी गई कि अगर नाबालिग की शादी में आप कहीं भी इस तरह का काम करेंगे तो आने वाले दिनों में आपके लिए फल अच्छा नहीं होगा पूरी पेनल्टी के साथ आपसे पैसे वसूल की जाएगी इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अभी तक जो भी खर्च आपकी शादी में हुई है तैयारी में वह पूरा प्रशासन वाहन करेगा वह चाइल्ड केयर वाला वाहन करेगा आपको एक पैसे का भी बोझ नहीं होगा बेटी को पढ़ाने के लिए बड़ी मुश्किल से राजी हुए बेटी कस्तूरबा स्कूल में पढ़ने के लिए राजी हुई वीडियो ने कहा कि जब तक मैं हूं तब तक इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी रहेगी।
Comments are closed.