
जमशेदपुर।

शहर के सोनारी थाना क्षेत्र मे स्थित एक स्कुल के बैग से चैकिग के दौरान छात्र के बैग से देशी कट्टा बरामद हुआ है । उसके बाद स्कूल प्रबंघन ने उस छात्र को पकड़ कर सोनारी थाना के हवाले कर दिया है। वही पुलिस पुरे मामले की जांच मे जुट गई है।
इस सर्दभ मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने बताया कि सोनारी के खुंटाडीह स्थित एक स्कुल के प्रबंधन के द्वारा कक्षा 8 के बच्चो के द्वारा बैग की चेकिंग किया जा रहा था। उसी दौरान एक बच्चे के बैग से देशी कट्टा बरामद हुआ। उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सुचना पुलिस की दी। पुलिस स्कूल प्रबंधन की सुचना पर स्कूल पहुंची। और बरामद देशी कट्टा सहित बच्चे को अपने साथ थाना ले गई।और देशी कट्टा को जब्त कर लिया है। उन्होने कहा कि पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।की बच्चे को पिस्टल किसने दी क्यो दी उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।उन्होने कहा कि चुकि बच्चे का मामला है वह इस मामले को काफी गंभीरता से देख रहे है।
Comments are closed.