जमशेदपुर-छात्रों को केजी से पीजी तक की पढ़ाई उपलब्ध् करायेगा एक्सआईटीई

50
AD POST

 

AD POST

संवाददाता,जमशेदपुर,09 जनवरी

जेवियर स्कूल गम्हरिया जमशेदपुर के जेसुइट पफादर्स और जेवियर इंस्टीच्यूट पफाॅर ट्राइबल एजुकेशन, एक्सआईटीई नामक पंजीकृत संस्था की एकाई है। 16 अप्रैल 2012 को इस विद्यालय की शुरूआत आदित्यपुर गम्हरिया और इसके आसपास के क्षेत्रों की स्थानीय जनजातिय आबादी को शिक्षा के क्षेत्रा में मजबूती प्रदान करने और समाज के सभी वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से की गयी। जनजातीय छात्रों की नींव मजबूत करने के लिए ही यहां प्री केजी कक्षा की भी व्यवस्था की गयी है। अपनी स्थापना की छोटी सी अवध् ि2 वर्ष 9 महीने में ही यह स्कूल आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्रा में अपना गुणवत्ता और अनुशासन के लिए जाना जाने लगा है। इस क्षेत्रा में कई मुकाम हासिल कर यह स्कूल कापफी तेजी से प्रगति के पथ पर चल पड़ा है। उक्त बातों की जानकारी लोयोला स्कूल परिसर में आयोजित पत्राकार वार्ता में स्कूल के प्राचार्य पफादर कुरूविला ने दी। उन्होंने आगे बताया कि अभी हाल ही में इस विद्यालय ने आईसीएसई, हाउंसिल न्यू दिल्ली से निबंध्न प्राप्त कर ली है। स्कूल का निबंध्न कोर्ड जेएच097 है। वर्तमान में यहां 1190 बच्चे पढ़ते है। वर्ष 2015 में यहां कक्षा 9 की शुरूआत हो रही है। इस स्कूल के बच्चे वर्ष 2017 में पहली बार आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। यह स्कूल अन्य स्कूलों से अलग है। अन्य जेसुइट स्कूलों की तरह जेवियर स्कूल गम्हरिया का मूल मंत्रा है छात्रों में ईश्वर के प्रति अगाध् आस्था और मानव सेना की सच्ची भावना। 24 से 29 नवंबर 2014 के बीच स्कूल में आयोजित जोय आॅपफ गिविंग का उद्देश्य छात्रों में गरीबों के प्रति अपना प्यार और सेवा भाव प्रदर्शित करने का एक अनोखा तरीका था। यह स्कूल बच्चों का सर्वांगीण विकास करता है। यहां बच्चों की प्रतिभा और क्षमता को बेहतर ढंग से उभारने का मौका प्रदान किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि हमारे प्रशिक्षित और योग्य शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के समुचित विकास के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करते है। शिक्षण प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण एवं रोचक बनाने के लिए यहां हर कक्षा में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा और सावधनी का ख्याल रखते हुए महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये गये है। यह स्कूल अनुकूल परिसर के साथ साथ छात्रों को विशाल खेल का मैदान उपलब्ध् करवाकर स्वयं पर गर्व महसूस करता है। गम्हरिया के एक्सआईटीई परिसर के अध्ीन रहकर यह स्कूल छात्रों को केजी से पीजी तक की पढ़ाई करने की सुविध प्रदान कर रहा है। 10वीं पास छात्रों को इस स्कूल में प्लस टू की पढ़ाई का अवसर भी आसानी से मिलेगा। पर्तमान में 36 योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूल की सेवा में कार्यरत है। अभिभावक शिक्षकों की मीटिंग यहां नियमित तौर पर आयोजित की जाती है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More