जमशेदपुर ।
झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन चतरा में “आज” हिंदी दैनिक के चतरा, पठथलगड्ढ़ा निवासी पत्रकार चन्दन तिवारी की हत्या की कड़ी निंदा करती है.यूनियन हमेशा से राज्य सरकार व प्रशसान से राज्य में कार्यरत पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निवेदन करती रही है. इसके बावजूद झारखण्ड में पत्रकारों की हत्या और जानलेवा हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं.यह दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति है. मरहूम पत्रकार चन्दन तिवारी ने स्वयं ६ अप्रैल २०१८ को थाना में अपनी जान माल की सुरक्षा सम्बन्धी सनहा दर्ज कराया था. झारखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने एक बैठक में इस मामले के सभी दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी और कड़ी सजा की मांग की है. इसके साथ ही यूनियन राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास से झारखंड में कार्यरत पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह करती है.
Comments are closed.