जमशेदपुर 08 मार्च (हि सं.)।
हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को 10 मार्च से घाटशिला स्टेशन पर ठहराव मिला है। इस संदर्भ में दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। ट्रायल में जनशताब्दी एक्सप्रेस अप-डाउन में छह महीने तक घाटशिला में रुकेगी। यात्री नहीं मिलने पर ठहराव रद्द भी किया जा सकता है। जनशताब्दी एक्सप्रेस को घाटशिला स्टेशन पर ठहराव दिलाने के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा कई बार रेलवे बोर्ड में पत्र दिया था। वहीं, स्थानीय लोग भी खड़गपुर मंडल व दक्षिण-पूर्व जोन के रेल जीएम को ज्ञापन सौंपा करते थे।

