जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बढती रेलवे दुर्घटना के लिए रेल पटरियों में काम करने वाले गैगमैनो के लिए एक नया आदेश जारी किया है। ये आदेश उनलोगो को राहत पहुंचाने वाला है। नये आदेश के तहत सभी गैंगमैनो को कार्यलय से हटा कर ट्रेक पर डयुटी देने का फऱमान जारी किया गया है।इस मामले को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा विभागीय पत्र सभी मंडलो के लिए जारी किया गया है। यही नही रेलवे अधिकारियों के घर पर काम करने वाले ट्रेकमेन गैंगमेन को रेलवे बोर्ड ने रेल पटरियों पर जाकर काम करने का निर्देश जारी किया। पत्र के अनुसार जारी निर्देश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीनियर डीईएन और डीईएन को एक सर्टिफिकेट भी जमा करने को कहा गया है।ट्रेकमेन गैंगमेन रेलवे अधिकारियों के इस मनमाने तरीके से काम लिए जाने से काफी परेशान थे। वही रेलवे बोर्ड के इस नए आदेश ने ट्रेकमेन गैंगमेन को बड़ी राहत दी है।दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रैकमैन वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री चाँद मोहम्मद ने रेलवे बोर्ड के इस आदेश का स्वागत करते हुए ख़ुशी जहीर की है।वे और उनका संगठन कई वर्षों से ट्रेकमेन गैंगमेन को रेलवे अधिकारियों के घर पर नौकर की तरह काम कराने का विरोध करते आ रहे थे।आज उनका यह आंदोलन सफल हुआ और रेलवे अधिकारियों के घर पर प्रताड़ित हो रहे ट्रेकमेन गैंगमेन वापस रेलवे पटरी पर ड्यूटी बजाने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं।
Comments are closed.