जमशेदपुर-गुरुवार से टाटानगर के  यात्रियो के  लिए नई ट्रेन  अंत्योंदय एक्सप्रेस

60
AD POST

 

जमशेदपुर। 22 मार्च

AD POST

टाटानगर  से चलकर लोकमान्य तिलक को सप्ताह में दो बार चलने वाली 22885/22886 लोकमान्य तिलक (टी) – टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का रैक टाटानगर पहुंच गया है। इस ट्रेन को 23 मार्च को तय समय सारिणी के अनुसार रात के 9.55 को सासंद विधुत वरण महतो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। हालाकि इस ट्रेन का औपचारिक उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभू ने लोकमान्य तिलत टर्मिनल स्टेशन मे हरा झंडी दिखा कर 19 मार्च को रवाना कर चुके है। लेकिन यह ट्रेन विधीवत रुप से टाटानगर से 23 मार्च से चलेगी। सप्ताह मे दो दिन चलने वाली यह ट्रेन टाटानगर से यह ट्रेन 22886 नबंर बनकर प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रात के 9.55 रवाना होगी। और दुसरे दिन सोमवार और शुक्रवार को लोकमान्यतिलक रात के 11.45 मिनट में पहुंचेगी। वही लोकमान्य तिलक से यह ट्रेन 22885 नबंर बनकर प्रत्येक मंगलवार  और शनिवार को दोपहर 1.20 मे रवाना होगी जो दुसरे दिन बुधवार और रविवार को  टाटानगर दिन के 2.20 मे पहुंचेगी। दोनो दिशाओ मे ट्रेन का ठहराव 14 स्टेशनो पर होगा। टाटानगर से खुलने के बाद यह ट्रेन चक्रधपुर,राउलकेला,झारसुगोड़ा, रायगढ,विलासपुर,रायपुर,दुर्ग, गोंदिया,नागपुर, भुसावल,चालीसगांव,ईगतपुरी स्टेशनो पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक पहुंचेगी औऱ वापसी क्रम मे इन्ही स्टेशनो रुकते हुए  टाटानगर पहुंचेगी। 16 वाले ट्रेन के डिब्ब पूरी तरह अनारक्षित एलएचबी द्वितीय श्रेणी के हैं।

ट्रेन में उपलब्ध  सुविधाए उपलब्ध

 

  • कुशन लगी सामान रैक जो सीटों के रूप में प्रयोग की जा सकती हैं।
  • डूरवे क्षेत्र में अतिरिक्त हैंडहोल्ड्स लगे हैं।
  • सामान रैक के पास जे-हुक लगाए गए हैं।
  • डिब्बे के दोनों सिरों पर मल्टीपल यूनिट केबल लगाए गए हैं।
  • डिब्बों में यात्रियों की आंतरिक आवाजाही के लिए गलियारे की व्यवस्था।
  • पीने योग्य पानी की मशीन
  • मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
  • चोरी रोकने के लिए ताले लगे अग्निशमन यंत्र
  • एफआरपी (फाइबर प्रबलित प्लास्टिक) मॉड्यूलर शौचालय
  • सुखदायक इंटीरियर रंग योजना
  • शौचालय प्रयोग में होने की सूचना देने वाला डिस्प्ले बोर्ड
  • एलईडी लाइट्स
  • डोरवे और गैंगवे में एसएस स्लिप फ्री फर्श
  • बाह्य पेंटिंग के लिए रोधी भित्तिचित्र कोटिंग

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More