top post ad

जमशेदपुर-गर्मी मे जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा मे पानी की समस्या नही होगी-सरयु राय

64
AD POST

 

जमशेदपुर।05 मार्च

जमशेदपुर पश्छिम विधानसभा में इस वर्ष होने वाली गर्मी मे पानी की किल्लत न हो इसके लिए अभी से तैयारी शुरु हो गई है । इसको लेकर उस क्षेत्र के विधायक सह ससंदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने  मानगो अधिसुचीत क्षेत्र समिती और जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति को  31 मार्च तक पुरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिया है। रविवार को  जमशेदपुर के परिसदन मे अपने  विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम के बारे मे जानकारी देते हुए ससंदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने बताया कि उनके क्षेत्र के  सभी चापाकलो और डीप बोरिग को दुरूस्त करने का निर्देश 31 मार्च तक दिया गया है। जहा पाईप लाईन नही वहा नया कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के मानगो मे करीब 255 चापाकल और जमशेदपुर मे करीब 315 चापाकल खराब पड़े है। इसके  अलावे कई जगहो पर डीप बोंरिग भी खराब है।  उन सभी को 31 मार्च तक दुरस्त करने का निर्देश ने  मानगो अधिसुचीत क्षेत्र समिती और जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति को दिया गया है। और एक पांच हजार लीटर की टंकी को साफ सफाई करके ऱखने को कहा गया है। उन्होने कहा कि मानगो जलापुर्ति योजना के दुसरे चरण के तहत 100 किलोमीटर तक पाईप लाईन  बिछाया जा चुका है।  उसमे 17650 धरो मे जलापुर्ति करनी है।जबकि अभी तक 25 घरो को कनेक्शन दिया गया है। उन्होने कहा कि इसी योजना के प्रथन चरण मे 22900 लोगो को जलापुर्ति का लाभ ले रहे है। उन्होने कहा कि मानगो गांधी मैदान मे करीब  35 करोड़ की लागत से दुसरा पानी टंकी बनाया जाएगा।जिसकी निविदा  अगले सप्ताह निकाली जाएगी।इसके अलावे ने  मानगो और सोनारी क्षेत्रो मे 12 हजार लीटर की दो पानी टंकी को तैयार कर ऱखा जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रखा गया।

तीन पार्क बनेगे मानगो मे

उन्होने कहा कि मानगो मे तीन स्थानो को पार्क केलिए चुना गया है। जिसमे पायल सिनेमा पास वन विभाग जमीन पर पार्क बन कर लगभग तैयार है।जल्द उसका उदघाटन किया जाएगा।

Local AD

उन्होने कहा कि दलमा तराई क्षेत्र मे भी एक पार्क बनाने की योजना है  इसके लिए वन विभाग और ने  मानगो अधिसुचीत क्षेत्र समिती से बात की गई है। उपायुक्त से भी कहा गया है कि वे वनविभाग से बात करके एक रास्ता निकाले और पार्क का निर्माण करवाये। उन्होने कहा कि इसके अलावे सनसिटी और दलमा तराई क्षेत्र मे भी एक पार्क बनाने की योजना है।

31 मार्च तक बन जाएगा बालीगुमा  विधुत सव स्टेशन

उन्होने कहा कि बिजली विभाग को अगर मानगो मे बिजली काटना है तो पहले लोगो इसकी जानकारी दे कि उस क्षेत्र मे लाईन कटेगा।ताकि लोग उसकी तैयारी कर सके। उन्होने कहा कि मानगो की बिजली की समस्या का समाधान भी जल्द हो जाएगा।  उन्होने कहा बालीगुमा मे बन रहे पावर सव स्टेशन बनकर तैयार है । 31 मार्च तकवह सवस्टेशन बन कर तैयार हो जाएगा। और उससे मानगो और उसके आस पास क्षेत्र की बिजली की समस्या का समाधान हो  जाएगा।

स्वच्छता अभियान मे कोई कमी नही आएगा

उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए प्रयाप्त राशी है।  सीवेज ड्रेनेज समयोजना को पुरा करने को कह दिया गया।जहां जहां सीवेज लाईन डाईमेज है उसे जल्द सुधार लिया जाएगा।

 

 

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More