
जमशेदपुर । 10 मार्च

गोविन्दपुर थाना क्षेत्र डेंगबेंडडा गांव मे गुरुवार की सूबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है । जहां एक बच्चे(डेढ वर्ष) की मौत गरम पानी मे गिरने हो गई । बताया जाता घर मे रखे कुर्सी मे वह बैठकर खेल रहा था.। . कुर्सी पर बैठा बच्चा अचानक गर्म पानी में गिर गया। गर्म पानी के निकाल कर उस बच्चे के परिजनो ने आनन फानन में एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस सर्दभ मे म़ृत बच्चे की मां भारती लोहार ने बताया कि बच्चा कुर्सी पर खेल रहा था कि उसके पीछे गरम पानी रखा था हमलोगो को नही मालूम था। और बच्चा खेलने के दौरान अनबैलेस होकर कुर्सी के पीछे रखा गरम पानी मे गिर गया । गरम पानी मे गिरा जैसा ही हमलोग उसे उठा कर एम जी एम अस्पताल लाये। वहां पर डाक्टरो ने बच्चा का मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.