top post ad

जमशेदपुर -कर्नाटक का यूवक सफारी के चक्कर मे गवाये 85 हजार रुपया

30
AD POST

 

सीटी एस पी के पास की लिखीत शिकायत

संवाददाता,जमशेदपुर,06 फरवरी

Local AD

कर्नाटक के  बल्लारी जिला  के  कंपाली थाना के रहने वाला चांदवासा नामक युवक चेहरा पहचानो ईनाम पाओ के चक्कर मे 80 हजार रुपया गंवाने का मामला प्रकाश मे आया है।इस मामले मे यूवक ने जमशेदपुर के एसएसपी कार्यलय मे इसकी लिखीत शिकायत की है ।

चेहरा पहचानो ईनाम पाओ के चक्कर में 85 हजार रुपया गंवाया

इस संर्दभ में  भूक्त भोगी युवक चांद बासा ने बताया कि  उसने बताया कि जनवरी माह मे सिनेमा टीवी  देखने के दौरान अमीर खान चेहरा पहचाने  का विज्ञापन आया था। चेहरा पहचानते हुए उसने उसका जबाब दिया .जबाब देने के पश्चात उसे एक फोन आया जिससे पता चला कि वह यह प्रतियोगिता को आप जीत चूके है .और आप को ईनाम के स्वरुप टाटा सफारी मिली है .और सफारी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन राशि के रुप में स्टेट बैक ऑफ  इण्डिया के खाते मे 8500 रुपया जमा कराया गया .कुछ दिन के बाद फिर फोन आया कि आपकी गाङी दिल्ली मे रखी हुई है आप 25 हजार रोड क्लियरंस के रुप मे जमा करे। चांद वासा फिर 25 हजार उस खाते में जमा कराया ।25 हजार जमा करने के पश्चात फिर फोन आया कहा गया कि आपको जमा करना था 52 हजार आपने गलती से 25 हजार जमा कराया .इसके बाद फिर 27 हजार उस बैक के खाते मे जमा कराय़ा .पैसा जमा होते ही कहा गया कि आपको जल्द ही फोन आ जाएगा  कि सफारी गाङी कहां से मिलेगा।उसने बताया कि फिर जमशेदपुर आकर आप गाङी ले जाए । लेकिन एक एस बी आई का खाता नम्बर दिया कहा गया कि जिसमे 20 हजार रुपया जमा करने को कहा गया .चांद बासा ने कहा कि इस बात पर मैने जमशेदपुर के लिए ट्रेन पकङ ली । जमशेदपुर पहूंचा कहा कि आप आदित्यपुर  आए और अपनी गाङी ले जाए।लेकिन उससे पहले 8हजार फिर खाता मे जमा करदे .आदित्यपुर पहुंचने पक कहा गया कि आप पैसा खाता मे डाल दे .टेल्को गेट पर मै खङा हूँ और गाङी ले जाए,

टेल्को पहूँचने पर पता चला कि वह ठगा गया है.स्थानिय लोगो के प्रयास से  एस एस पी कार्यलय पहुंचा और इस मामले की  लिखीत शिकायत की है।

 

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More