जमशेदपुर।
64 बच्चो की एम जी एम अस्पताल मे मौत का मामला अभी ठंण्डा नही हुआ कि आज एक बार फिर एक किशोरी मौत ईलाज के अभाव मे हो गई।किशोरी के मौत के बाद उसके परिजनो अस्पताल मे जमकर हंगामा किया।परिजनो का आरोप है कि डाक्टर अगर सही समय पर इलाज कर देते तो शायद इसकी मौत नही होती।बताया जाता है कि ईचागढ के चितरी गाव में मंगल लोहार की पुत्री ज्योत्तसना लोहरा की तबीयत खराब होने जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में भर्तो कराया।बार बार कहने पर भी डाक्टर के द्वारा नही देखा गया और उसकी मौत हो गई।और इसके बाद परिजनो अस्पताल मे जमकर हंगामा किया।बाद मे पी सी आर गाड़ी आने के बाद मामला शांत हुआ।
इस संबंध मे मृतक किशोरी के मामा बुद्धेश्वर लोहार ने बताया कि उसकी भांजी की कल अचानक तबीयत खराब हो गई।आज सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई।उसके बाद हमलोगो ने आज भागिनी को लेकर एम जी एम अस्पताल गया।वहा पहुचने पर काफी कहने के बाद भी डाक्टर इलाज करने नही आए।उन्होने कहा कि डाक्टर की लापरवाही के कारण उसकी भगीनी की मौत हो गई।
Comments are closed.