
जमशेदपुर।18मार्च(हि स)

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत नित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण एवं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री घोषित किये जाने के उपरांत भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को हर्ष ज़ाहिर करते हुए कहा कि दोनों की राज्यों में
भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति से ऊब चुकी जनता ने भाजपा को विकास का विल्कप समझ अपार बहुमत से सरकारें बनाई । कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जनता ने दोनों ही राज्यों में प्रचंड बहुमत दिया अब निःसंदेह तेज़ गति से सर्वांगीण विकास होगी। उन्होंने यूपी में योगी जी को मुख्यमंत्री घोषित किये जाने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने पुनः सिद्ध किया कि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है । उन्होंने कार्यकर्ताओं के अनुरोध को स्वीकृत करने हेतु पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया। यूपी और उत्तराखंड की पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस एवं सहयोगी पार्टियों की सरकारों में ध्वस्त पड़ी क़ानून व्यवस्था अब पटरी पर आएगी तथा सूबे में विकास और सुशासन लौटेगा।
Comments are closed.