जमशेदपुर।
आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सीनी एवं दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट क्लब हाउस में किया गया है यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों ने भाग लिया लगभग 65 यूनिट रक्तदान किया गया इस रक्तदान शिविर में रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव ए सुरेश सुदर्शन राव मनोज महतो नितेंद्र सिंह परवेज आलम गोविंदा राजेश भीभी डी ए के सुनील मुखर्जी बी एस राव JP मित्रा एम रख गीत डॉ रीता सिंह शांतनु नापित आनंदमार्ग के आचार्य नवरुणानंद अवधूत सुनील आनंद सूर्य प्रकाश दीपक रजक जितेंद्र बर्मन नितिन मिश्रा राजबहादुर तथा अन्य लोगों ने भी सहयोग किया
Comments are closed.