जमशेदपुर ।
आदित्यपुर व गम्हरिया स्टेशन के बीच शनिवार को साढ़े आठ घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। चक्रधरपुर रेल मंडल थर्ड लाइन के लिए फ्लाई ओवर बना रहा है। इससे सुबह 9. 30 बजे से अपराह्न 6 बजे तक के लाइन ब्लॉक का आदेश हुआ है। इससे टाटानगर से चांडिल, चाईबासा, चक्रधरपुर समेत धनबाद, पुरुलिया व बिहार के दानापुर की 18 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। हालांकि रेलवे 15, 22 और 29 अप्रैल को भी लाइन ब्लॉक की घोषणा कर चुका है। वही इसको देखते हुए रेलवे ने डेढ दर्जन से भी ज्यादा अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
इस कारण कई ट्रेनो को शार्ट टर्मिनेट भी कर दिया गया है जिनमें हावड़ा की इस्पात व जनशताब्दी टाटा से ही वापस हावड़ा लौट जाएगी। धनबाद –टाटा स्वर्णरेखा कांड्रा से ही धनबाद लौटेगी। रांची-हावड़ा इंटरसिटी, हावड़ा-पुणे दुरंतो एवं गुवहाटी-चेन्नई टाटानगर नहीं आकर आद्रा होकर चलेगी।
इसके अलावे टाटानगर स्टेशन से गुवा, हटिया, बड़बिल, पुरुलिया-झारग्राम, आसनसोल-खड़गपुर व हावड़ा-पुरुलिया का परिचालन रद्द कर दिया गया हैं।
और ब्लॉक के कारण टाटानगर स्टेशन से एलेप्पी, जम्मूतवी और बिलासपुर पैसेंजर के अलावे हावड़ा – मुबई गीताजंली एक्सप्रेस एक से सवा घंटे देर से खोला जाएगा।
Comments are closed.